इसलिए सरकारी के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थानों को भी अपील भेजा गया है. सभी लोग अपने स्तर से काम करेंगे, तो इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. पलामू को संपूर्ण साक्षर बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है.2021 तक पलामू को संपूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर यह अभियान चलाया जायेगा. शिविर में पलामू के उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, प्रशिक्षु आइएस चंदन कुमार, नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह, जीएलए कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ कुमार वीरेंद्र,रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा, रजवाडीह मवि के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी, पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा, बैंक के वरीय अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मासूम आर्ट ग्रुप के सचिव सैकत चटर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे.