14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवाटिका के लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा

डंडई: प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को रारो पंचायत के बेलवाटिकर गांव के जन वितरण प्रणाली के लाभुक व अंत्योदय लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नारायण राम के खिलाफ राशन केरोसिन वितरण में अनियमितता को लेकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले लाभुक फुलवंती देवी ,पूनम देवी ,जस्मतिया कुँवर ,रुदा देवी, उषा देवी, सुनैना देवी […]

डंडई: प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को रारो पंचायत के बेलवाटिकर गांव के जन वितरण प्रणाली के लाभुक व अंत्योदय लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नारायण राम के खिलाफ राशन केरोसिन वितरण में अनियमितता को लेकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले लाभुक फुलवंती देवी ,पूनम देवी ,जस्मतिया कुँवर ,रुदा देवी, उषा देवी, सुनैना देवी ,कुंती देवी ,कलावती देवी ,मुनेश्वर राम ,विनोद राम ,सीता राम, प्रभु राम ,प्रदीप राम ,धर्मेंद्र राम ,संतोष राम, रंजू देवी सहित अन्य लाभुकों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नारायण राम द्वारा विगत चार से पांच माह तक राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा है.

केरोसिन मांगे जाने पर दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि राशन खत्म हो गया है, जहां जाना है, वहां जाओ हम देख लेंगे. हम लोगों ने दुकान में जाते हैं, तो हमेशा दुकानदार नशे में धुत रहता है और मन में जो आता है वही बोल कर निकल जाता है.

साथ ही विगत कई वर्षों से अंत्योदय राशन कार्ड पर 35 किलो राशन के बजाया मात्रा पांच किलो राशन ही दिया जाता है और राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के नाम पर स्वयंसेवक राजकुमार गुप्ता द्वारा फुलवंती देवी से 480 पूनम देवी से 480 रुपया जस्मतीय कुंवर से 300 रुदा देवी से 340 उषा देवी से 300 सुनैना देवी से 400 रुपया सहित अन्य लाभुकों से भी अवैध पैसा की उगाही की गयी है. इसके पूर्व भी हम लोगों ने डीलर के मनमानी रवैया से परेशान हो कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया.

लेकिन आज तक उक्त डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाध्य होकर हमलोग सभी लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित देकर कार्रवाई की मांग किया है .अगर इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे. हंगामा करने वाले में लाभुक मुनेश्वर राम, विनोद राम, प्रभु राम, प्रदीप राम, धर्मेंद्र राम, संतोष राम, रंजू देवी, जस्मतीय कुंवर, कलावती देवी, लाल मोहन राम, शंभु राम, मोतीराम, अनिता देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी सहित सैकड़ों लाभुक हंगामा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें