9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेस्लीगंज में रखी गयी इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की आधारशिला, शिक्षा का हब बनेगा पांकी : सांसद

लेस्लीगंज: मंगलवार को लेस्लीगंज के बसौरा में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. आधारशिला चतरा सांसद सुनील सिंह व पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने संयुक्त रूप से रखा. मौके पर सांसद व विधायक ने दलगत भावना से उपर उठकर विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता को दुहराया. जहां सांसद श्री सिंह […]

लेस्लीगंज: मंगलवार को लेस्लीगंज के बसौरा में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. आधारशिला चतरा सांसद सुनील सिंह व पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने संयुक्त रूप से रखा. मौके पर सांसद व विधायक ने दलगत भावना से उपर उठकर विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता को दुहराया. जहां सांसद श्री सिंह ने विधायक बिट्टु सिंह के क्षेत्र के विकास के लिए सक्रियता की सराहना की. वहीं विधायक ने विकास के मामले में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही.

बताया गया कि साढ़े सात एकड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा. इसमें लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग जो 300 बेड का होगा. इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण पर 102 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दो साल में यह कॉलेज बनकर तैयार हो जायेगा. साढ़े सात एकड़ के अतिरिक्त में ढाई एकड़ में कॉलेज का अपना स्टेडियम भी होगा. मौके पर आयोजित समारोह में चतरा सांसद श्री सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा. पॉलिटेक्निक के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गयी है. लेस्लीगंज में कृषि विभाग का जो 12 एकड़ भूमि है, उसमें कृषि महाविद्यालय के स्थापना करायी जायेगी.

इस दिशा में भी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले तीन वर्ष में हुआ है. पलामू प्रमंडल को सुखाड़ व अकाल से स्थायी रूप से मुक्ति मिले, इसके लिए मंडल डैम परियोजना को मंजूरी मिली है. बरवाडीह चिरमिरी रेलवे लाइन का काम शुरू हो, इस दिशा में भी काम किया जा रहा है. सांसद श्री सिंह ने कहा कि पांकी के विकास के लिए विधायक देवेंद्र सिंह भी पूरी सक्रियता के साथ लगे है. इसके लिए वह बधाई के पात्र है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिप अध्यक्ष प्रभा देवी, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमीत तिवारी, प्रमुख अमुक प्रियदर्शी, रमेश राम, विक्रमादित्य दुबे, बजरंगी प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें