11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता पार्टी के होते हैं रीढ़ : कन्हैया

वंशीधर नगर: स्थानीय जलक्रांति भवन में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय बूथ अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा व बाबा साहब भीम राव अांबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित […]

वंशीधर नगर: स्थानीय जलक्रांति भवन में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय बूथ अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा व बाबा साहब भीम राव अांबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता ही रीढ़ होते हैं. उसमें भी गांव व बूथ कमेटी महत्वपूर्ण अंग होता है.

उन्होंने बूथ अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ पर 25 महिला व 25 पुरुष कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी में शामिल करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस कमेटी में 50 कार्यकर्ता होंगे, उस बूथ में कम से कम 200 मत मिले. इसका प्रयास करना होगा. हेमंत सोरेन को लाने में हमें प्रत्येक गांव, पंचायत व प्रखंड और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हर घर में झारखंड मुक्ति मोर्चा को पहुंचाना होगा.

जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान ने कहा कि गरीब व जनविरोधी कार्य करने वाली भाजपा सरकार को कार्यकर्ताओं की ताकत पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विदाई करना होगा. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट को झूठा बताने वाले जन प्रतिनिधि को जवाब देना चाहिए कि सदन में पवार प्लांट के संबंध मे तारांकित प्रश्न पूछने पर सदन से मिला जवाब झूठा है या स्थानीय विधायक का बयान झूठा है. प्रखंड के बूथ प्रभारी सुर्यदेव मेहता ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ 13 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर हाल में 10 बजे तक गोसाईंबाग के मैदान में पहुंचे. शिविर को देवेंद्र चौबे, मुकेश रजक, नसीर अंसारी, मुकेश कुमार सिन्हा, सीताराम पासवान, अजय सिंह, रामचंद्र पासवान, अमर राम, अब्दुल रउफ, विनय ठाकुर उदय कुमार श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें