21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग कॉलोनी में तारापीठ मंदिर के जैसा होगा पंडाल

धनबाद. हाउसिंग कॉलोनी में श्रीश्री हनुमान मंदिर दुर्गापूजा समिति द्वारा 17 साल से पूजा करायी जा रही है. इस साल तारापीठ मंदिर का दर्शन भक्त कर पायेंगे. नदिया के कलाकार पंडाल बना रहे हैं. जबकि विद्युत सज्जा टिंकू लाइट की है. बांकुड़ा के पुरोहित मलय बनर्जी बंगाली रीति रिवाज से पूजन कार्य करायेंगे. कलश स्थापन […]

धनबाद. हाउसिंग कॉलोनी में श्रीश्री हनुमान मंदिर दुर्गापूजा समिति द्वारा 17 साल से पूजा करायी जा रही है. इस साल तारापीठ मंदिर का दर्शन भक्त कर पायेंगे. नदिया के कलाकार पंडाल बना रहे हैं. जबकि विद्युत सज्जा टिंकू लाइट की है. बांकुड़ा के पुरोहित मलय बनर्जी बंगाली रीति रिवाज से पूजन कार्य करायेंगे. कलश स्थापन के साथ ही पंडाल में मां को आसन दे दिया जाता है.
संध्या आरती होती है खास : बेलवरन के साथ यहां पूजा प्रारंभ हो जाती है. सप्तमी से नवमी तक यहां पूजा की भीड़ होती है. सप्तमी को हलवा अष्टमी को खीर और नवमी को खिचड़ी का भोग भक्तों के बीच वितरित किया जाता है. यहां की संध्या आरती खास होती है तो कुंवारी कन्याओं का पूजन दर्शनीय. दशमी को सिंदूर खेला होता है. महिलाएं पारंपरिक रूप से मां को विदाई देती हैं. रानीबांध में मां की प्रतिमा विसर्जित की जाती है. आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए समिति को कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
इन्होंने की थी शुरुआत : 2000 में समिति के डीएन सिन्हा, जेके सिन्हा, पप्पू सिंह, अजीत कुमार, जगदीश सिंह, विमल सिंह ने पूजा की शुरुआत की थी. पूजा में भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका स्वयं सेवक खास ध्यान रखते हैं.
ये हैं सक्रिय सदस्य : रवि बुंदेला अध्यक्ष, केएल सामंता सचिव, राजेश पाठक कोषाध्यक्ष, गौतम सिंह उपाध्यक्ष, डीएन सिन्हा, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, राजेश गुप्ता, डॉ प्रणय पूर्वे, विजय चौरसिया संरक्षक, साकेत कुमार, मनोरंजन सिंह, विकास कुमार, रौनक, अमन वर्मा, शंभु सिंह, सुशील सिंह, राजीव सिंह, रंजीत सिंह आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें