पटना : बिहार मेंमहागठबंधन सेजदयूके अलग होनेके साथ ही प्रदेश कांग्रेस में बगावत की खबरों से चिंतित पार्टीकेराष्ट्रीय उपाध्यक्षराहुलगांधी ने प्रदेश के सभी 27विधायकों को दिल्ली तलब किया है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जारी खबर के मुताबिक आज शाम को पार्टी के सभी विधायकों से राहुल गांधी मुलाकात कर सकते है. इस दौरान बिहार में कांग्रेस की टूट कीअफवाहों को लेकर राहुलगांधी पार्टी के नेताओं से उनका पक्ष जाननेका प्रयास करेंगे. चर्चा यह भी है किकांग्रेसउपाध्यक्ष पार्टी के नाराज विधायकों से अलग से मुलाकात कर उनसे बिहारके ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा कर सकते हैं. इन सबके बीच कांग्रेस विधायकों के दिल्ली तलब पर जदयू ने चुटकी ली हैं.
जदयू की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के बिहार प्रदेश कांंग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राहुल गांधी काे भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पॉकेट का डर सता रहा है. गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हाल ही में कांग्रेस विधायकों के टूट पर कहा था कि लालू यादव के पॉकेट में कांग्रेस विधायक जाने को तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक पार्टी छोड़ने की जुगत में
बिहार के महागठबंधन टूटने के बाद से कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पार्टी छोड़ने की जुगत में हैं. जबकि एक खेमा पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश में लगा है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल के दिनों में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी को दिल्ली तलब किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल की मौजूदगी में बिहार कांग्रेस के दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और बिहार के राजनीतिक हालात की जानकारी ली. दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को आश्वस्त किया था कि पार्टी में टूट जैसे कोई बात नहीं.
कांग्रेस विधायकों को दिल्ली पहुंचने का निर्देश
वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अब पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय से सीधे कुछ विधायकों को फोन कर दिल्ली तलब किया गया है.मीडियारिपोर्ट में सूत्रों केहवाले से बताया गया है कि अब तक आठ से दस विधायकों को फोन आए हैं. जिन्हें बुधवार को ही दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के मद्देनजर कई विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबर है. जबकि कुछ के देर शाम तक पहुंचने की सूचना मिल रही है. संभावना जतायीजा रही है कि पार्टी के विधायकों से मुलाकात कर राहुल गांधी बिहार में पार्टी की टूट की चर्चाओं पर बात करेंगे और विधायकों का पक्ष जानेंगे. हालांकि औपचारिक तौर पर इस मामले में पार्टी के किसी नेताकाअब तक कोई बयान नहीं आया हैं.
ये भी पढ़ें… बिहार : कांग्रेस में टूट रोकने को पार्टी आलाकमान ने प्रदेश नेताओं को दिया ये फरमान