एसएफसी के लगे रेक में दूसरी मिल से चावल लोड होने की सूचना पर जांच करने पहुंचे एसडीओ व डीएसपी
मोहनिया शहर : भभुआ रोड स्टेशन पर दरभंगा जाने के लिए लगे चावल के रेक पर एसएफसी के निजी गोदाम से चावल लोड मंगलवार को किया जा रहा था. इसमें डीएसपी को सूचना मिली कि चावल बघीनी गोदाम से लाना है, लेकिन चावल डड़वा के एक राइस मिल से लोड किया जा रहा है.
इसकी सूचना पर जांच करने के लिए एसडीओ शिवकुमार राउत व डीएसपी मनोज राम डड़वा में राइस मिल पहुंचे, जहां कोई ट्रक लोड होते नहीं पाया गया. जबकि, बगल में एक मिल के गोदाम में जब जांच की गयी तो पीडीएस के बोरी में चावल भरा मिला. जिसे देख तत्काल गोदाम को सील कर जांच के लिए आदेश दिया गया है. एसडीओ व डीएसपी ने गोदाम के मालिक को बुला कर पूछताछ की, जिसके बाद मिल में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की जांच की.
एडीएसओ व कुदरा एमओ करेंगे जांच: डड़वा के बबलू साह के राइस मिल गोदाम में पीडीएस बोरी में मिले चावल व खाली पीडीएस के बोरी मिलने के मामले में एसडीओ शिवकुमार राउत द्वारा मोहनिया के एडीएसओ मुखलाल राम व कुदरा एमओ अजीत कुमार को जांच करने का आदेश दिया है, जिसमें एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट एसडीओ को उक्त दोनों अधिकारी जांच कर सौपेंगे, जिसमें यह आदेश दिया गया है कि आखिर कैसे पीडीएस की बोरी निजी गोदाम में पहुंच गया और कैसे पीडीएस के बोरी में चावल भरा था सहित कई बिंदु पर जांच करनी है.
बोले एसडीओ
एसडीओ शिवकुमार राउत ने बताया कि जानकारी मिली थी कि दरभंगा के लिए जो रेक प्वाइंट लगा है. उस पर डड़वा के एक गोदाम से चावल जा रहा है.
जबकि, चावल बघीनी के आलोक सिंह के गोदाम से जाना चाहिए था. जांच के लिए पहुंचे तो ऐसा कुछ नहीं मिला. जबकि, दूसरी तरफ डड़वा में ही बबलू साह के राइस मिल के गोदाम की जांच की तो पीडीएस के बोरी में चावल भरा हुआ व खाली कुछ बोरी मिला, जिसे सील कर दिया गया है. सभी मामले की जांच का आदेश दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.