मालदा: नौवीं कक्षा की एक छात्रा को अश्लील प्रस्ताव देने का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पिता पर हमला किया. मंगलवार सुबह 10 बजे यह घटना वैष्णवनगर थाने के लक्ष्मीपुर गांव में घटी. छात्रा के पिता अब्दुल हक (45) गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित छात्रा के एक चाचा मोइनुल हक ने एक स्थानीय युवक राहुल शेख समेत चार लोगों के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब्दुल हक की बेटी को राहुल शेख स्कूल आते-जाते समय परेशान करता था. पीड़िता के घर वालों का आरोप है कि पिछले दो महीनों से उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था. उस पर अश्लील टिका-टिप्पणी की जाती थी. इसकी वजह से वह स्कूल जाने से डरने लगी थी. मजबूर होकर उसने सोमवार की शाम को स्कूल से घर लौटने के बाद घर के लोगों को इस बारे में जानकारी दी. अब्दुल हक सोमवार रात को पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल शेख को चेतावनी देने पहुंचे. लेकिन राहुल उलटे अब्दुल शेख को ही धमकी देने लगा. इसके बाद अब्दुल घर लौट आये.
अब्दुल हक के भाई मोइनुल हक ने बताया कि मंगलवार की सुबह भैया काम पर जा रहे थे. वह एक स्थानीय बीड़ी कंपनी में काम करते हैं. घर से कुछ ही दूरी पर राहुल शेख और उसका दल-बल भैया का इंतजार कर रहा था. अचानक ही उन लोगों ने भैया पर हंसुआ और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हंसुआ मारकर उनका सर फोड़ दिया.
अगर आसपास के लोग समय पर नहीं पहुंचते तो उन्हें जान से मार दिया जाता.
इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आये दिन कुछ स्थानीय युवक स्कूल-कॉलेज आने-जानेवाली लड़कियों को परेशान करते हैं. मंगलवार को जो हुआ, वैसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं. ग्रामीणों ने इसके लिए पुलिस की ढिलाई को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ही अपराधी भयमुक्त होकर घूम रहे हैं.