22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीति गरम, मोदी के मंत्री ने की निंदा

नयी दिल्ली /तिरवनंतपुरम/ कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उनकी हत्या के बाद से राजनीति गरम है. सोशल मीडिया पर बड़े नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है […]

नयी दिल्ली /तिरवनंतपुरम/ कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उनकी हत्या के बाद से राजनीति गरम है. सोशल मीडिया पर बड़े नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है और कहा कि वह पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करते हैं. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वरिष्ठ कन्नड पत्रकार की हत्या की निंदा की और कहा कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता.

केंद्रीय खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राठौड ने ट्वीट किया, ‘ ‘बेंगलुरु से गौरी लोकेश की जघन्य हत्या की खबर है. मैं पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की निंदा करता हूं.’ ‘ राहुल ने ट्वीट किया, ‘ ‘सच को कभी दबाया नहीं जा सकता. गौरी लंकेश हमारे दिलों में बसती हैं. मेरी संवेदनांए और प्यार उनके परिवार के साथ. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.’ ‘

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महिला पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘ ‘ गौरी एक तर्कशील थीं जिन्हें गोलियों से शांत करा दिया गया. उनकी हत्या उन लोगों को चुप कराने का प्रयास है जो विपरीत विचार रखते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है. ‘ ‘

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘ ‘उनकी हत्या की खबर ‘ ‘स्तब्ध ‘ ‘ कर देने वाली है. ‘ ‘ केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने भी वरिष्ठ पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया. वहीं दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और विमन्स प्रेस क्लब (आई डब्ल्यू पी सी) ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी की हत्या की कडे शब्दों में निंदा की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकार हत्या मामले को ‘ ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण ‘ ‘ और ‘ ‘खतरनाक ‘ ‘ करार दिया.

हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गौरी कन्नड टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका ‘ का संपादन करती थीं. इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें