14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते : कुलपति

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इसमें विवि के रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ मोहंती ने कहा कि रिटायर शिक्षकों से हमें हौसला मिलता है. उनका मार्गदर्शक हमें आगे बढ़ायेगा. शिक्षक कभी रिटायर नहीं […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इसमें विवि के रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ मोहंती ने कहा कि रिटायर शिक्षकों से हमें हौसला मिलता है. उनका मार्गदर्शक हमें आगे बढ़ायेगा.
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, जहां रहते हैं शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते हैं. हमें गर्व है कि आज भी कई कॉलेजों में रिटायर शिक्षक जुड़े हुए है. विवि प्रशासन ने नयी परंपरा शुरू की है. प्रत्येक साल शिक्षक दिवस पर रिटायर शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा. उनसे शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विचार-विमर्श होगा.
मौके पर प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डॉ शिव कुमार सिंह, डॉ तपन खांडा, डॉ डीएन महतो, डॉ राजेंद्र भारती, प्रो एके पॉल, डॉ केएन प्रधान समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डॉ जीएन साहू को मिली पीएफ की 80% राशि : अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष पद से रिटायर डॉ जीएन साहू को कार्यक्रम में पीएफ राशि का 80 प्रतिशत राशि विवि की ओर से दी गयी. कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने उन्हें चेक प्रदान किया. बाकी राशि जल्द उन्हें प्रदान किया जायेगा.
डीएवी झींकपानी में मना शिक्षक दिवस
चाईबासा. डीएवी पब्लिक स्कूल एसीसी झींकपानी में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को संबंधित करते हुए आचार्य आरके सिन्हा ने कहा कि यह दिवस विद्यार्थी व शिक्षक दोनों के लिए संकल्प लेने का दिन है. सभा को पीके आचार्या ने भी संबोधित किया.
मांगीलाल रूंगटा: केक काट मना शिक्षक दिवस
चाईबासा. मांगीलाल रुंगटा प्लस टू स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रुप में केट काट कर मनाया गया. विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें