25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग का सेमिनार

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय के ऑडियो विजुअल कमरा में मंगलवार को अंग्रेजी विभाग का सेमिनार आयोजित हुआ. सेमिनार का विषय भाषा शास्त्र और साहित्यिक अध्ययन था. सेमिनार में मुख्य वक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह डीन सुनील कुमार सिन्हा थे. उन्होंने सेमिनार में भाषा शास्त्र के साहित्यिक अध्ययन के संबंध में चर्चा की. […]

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय के ऑडियो विजुअल कमरा में मंगलवार को अंग्रेजी विभाग का सेमिनार आयोजित हुआ. सेमिनार का विषय भाषा शास्त्र और साहित्यिक अध्ययन था. सेमिनार में मुख्य वक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह डीन सुनील कुमार सिन्हा थे. उन्होंने सेमिनार में भाषा शास्त्र के साहित्यिक अध्ययन के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाषा शास्त्र जानकारी से ही साहित्यिक अध्ययन में मदद मिलती है.

इसकी जानकारी ही साहित्य की जानकारी को पूरा करता है. किस प्रकार भाषा की तकनीक कर प्रयोग किया जाता है. इस सिद्धांत की कोशिश ही साहित्य के अध्ययन के लिए जरूरी है. सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने की. सेमिनार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार ने भी संबोधित किया. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ नरेश कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ एसपी सिंह, कमल गुहा, डॉ एसके सिंह, प्रो किशोरी मोहन हांसदा, मुस्ताक अहमद, एस चंद्रा, महेश्वर प्रमाणिक, सुमन गुप्ता, मीनू सिंह, प्रबाल मंजरी पात्र, कंचन सिन्हा, बसंती मार्डी, माही मार्डी, डॉ भवानी चक्रवर्ती समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

नैक टीम निरीक्षण को लेकर कॉलेज में तैयारी चल रही है. टीम के आने में चार दिन शेष है. अभी भी कई काम बाकी है. अगर सभी ने मिल कर काम किये होते, तो घाटशिला कॉलेज को नैक की मान्यता वर्ष 2015 में ही मिल जाती. इस काम में सभी का साथ नहीं मिला. एसएसआर तैयार करने के बाद यह आस जगी है कि शिक्षक मिल जुल कर काम नैक के काम में हाथ बंटायेंगे. कुछ को छोड़ शिक्षक नैक का काम मन से नहीं कर रहे हैं. जो भी हो उन्हें अपना काम करना है.
– डॉ बिनोद कुमार, प्राचार्य, घाटशिला कॉलेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें