8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत के लिए तालाबंदी आक्रोश. पंचायत को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग

मधुबन : तेतरिया प्रखंड के नरहां पानापुर पंचायत को बाढ ग्रस्त नहीं घोषित करने, बाढ राहत नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने तेतरिया-मधुबन-मुजफ्फरपुर पथ करीब छह घंटे तक जाम रखा. जाम से आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित लोगों ने बीडीओ समेत कई कार्यालयों में ताला जड़ दिया. ग्रामीण मामले में त्वरित कारवाई की मांग करते […]

मधुबन : तेतरिया प्रखंड के नरहां पानापुर पंचायत को बाढ ग्रस्त नहीं घोषित करने, बाढ राहत नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने तेतरिया-मधुबन-मुजफ्फरपुर पथ करीब छह घंटे तक जाम रखा. जाम से आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित लोगों ने बीडीओ समेत कई कार्यालयों में ताला जड़ दिया. ग्रामीण मामले में त्वरित कारवाई की मांग करते हुए समाचार प्रेषण तक काफी संख्या में तेतरिया हाइस्कूल में जमे हुए थे.

हालांकि, एसडीओ शैलेश कुमार की पहल पर राजेपुर पुलिस के पहल पर सड़क जाम हट गया था, जबकि ग्रामीणों का हुजूम शाम तक तेतरिया में डटे रहे. पंचायत के बालेंद्र राय के नेतृत्व रामअयोध्या राय, राजकिशोर राय, संजय कुमार यादव, हेमनारायण सहनी, मीना देवी, इन्द्रजीत सहनी, राजेंद्र सहनी, कांति देवी, रूपा देवी, रत्नेश कुमार यादव, राधिका देवी आदि ने कहा कि उनका पंचायत नरहां पानापुर पुरी तरह बरबाद हो गया है.खेती समाप्त हो गयी है.
कई दिनों गांव के लोग बाढ़ से घिरा रहा. अधिकारी द्वारा पंचायत को बाढ़ग्रस्त नहीं घोषित किया गया है, जिससे ग्रामीण बाढ़ राहत से वंचित हो गये है.ग्रामीणों के तेवर देख कई पदाधिकारी मुख्यालय सहित पदाधिकारी कार्यालय छोड़कर खिसक गये थे. उधर, एसडीओ शैलेश ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच की जायेगी. ग्रामीणों की शिकायत की सत्य पाये जाने पर उन्हें लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें