12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लीटर शराब व 5 लीटर स्पिरिट के साथ महिला समेत 10 गिरफ्तार

सेमरा/चौतरवा/रामनगर : पुलिस ने छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छह शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीतीरात गंगवलीया निवासी ललन राम के घर छापेमारी की गयी .पुलिस की भनक पाकर कारोबारी तो फरार हो गया. परंतु उसके घर से पांच लीटर […]

सेमरा/चौतरवा/रामनगर : पुलिस ने छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छह शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीतीरात गंगवलीया निवासी ललन राम के घर छापेमारी की गयी .पुलिस की भनक पाकर कारोबारी तो फरार हो गया. परंतु उसके घर से पांच लीटर शराब बरामद किया गया.साथ ही गांव के बाहर शराब के नशे में धूत नौतनवा निवासी हेमलाल महतो व इंद्रजीत महतो को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार दोनों शराबी सहित शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम सेमरा थाना में कांड संख्या 110/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार की सुबह शराबबंदी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सुभाषनगर भरवलिया गांव में छापेमारी की गयी .जहां से शराब के नशे में धुत महुअर निवासी सज्जन मुसहर, नरेश मुसहर, विद्दू भर और सुभाष नगर भरवलिया निवासी मेघनाथ उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों शराबियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम सेमरा थाना कांड संख्या 111/17 के तहत कांड अंकित किया गया है.
चौतरवा़ थाने की पुलिस ने अलग अलग छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें दो पुरुष एवं एक महिला शामिल है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चौबरिया गांव निवासी किरण देवी के घर से प्लास्टिक के गैलन में पांच लीटर चुलाई शराब तथा इनारबरवा बहुरी निवासी बंशी राम के पास से पांच लीटर स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया गया. विंध्याचल राम सलहा गांव निवासी जिगना टोला गांव में शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है.जो क्रमशः 156/17,157/17 व 158/17 दर्ज किया गया है.
रामनगर ़ धांगड़टोली मुहल्ले से शराब के साथ शराबी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान तौलाहां निवासी अच्छेलाल भगत के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि बेचन राम के घर में छापेमारी की गयी जहां से गैलन में रखा पांच लीटर शराब बरामद किया गया.जबकि कारोबारी फरार हो गया.
गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें