डीएम ने बैंक अधिकारियों के साथ डीएलसीसी की बैठक की
Advertisement
ऋण-जमा अनुपात में सुधार लाने का दिया अल्टीमेटम
डीएम ने बैंक अधिकारियों के साथ डीएलसीसी की बैठक की गोपालगंज : कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने ऋण-जमा अनुपात में कमी देख कर असंतोष जताया. साथ ही बैंकों को इसमें सुधार लाने का […]
गोपालगंज : कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने ऋण-जमा अनुपात में कमी देख कर असंतोष जताया. साथ ही बैंकों को इसमें सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया. इस माह अच्छी प्रगति के लिए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया. साथ ही साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभार्थियों को राशि मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया.
वहीं आपदा प्रबंधन के तहत निर्गत चेकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के खाते में अविलंब भेजे जाने का निर्देश डीएम ने दिया गया, जबकि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालय में भीम एप्प के आधार पर व्यापारिक ग्राहकों के साथ सभी बैंक मिल कर वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया, जिससे कि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिल सके. बैठक में उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, एलडीएम राजन कुमार, डीडीएम नाबार्ड प्रियरंजन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement