गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे अब नयी पोशाक में चहकेंगे. समाज कल्याण विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की पोशाक पर गोपालगंज जिले में 2.41 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इसको लेकर विभाग के द्वारा जिले की सभी 14 परियोजनाओं में राशि उपलब्ध करा दी गयी है. डीएम राहुल कुमार के द्वारा आगामी 11 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित किये जाने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि जिले में संचालित 2410 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ पोशाक राशि का वितरण किया जा सके.
डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वितरण तिथि के पूर्व राशि की निकासी का कार्य हर हाल में कर लें. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की जायेगी. राशि सेविका के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को मुहैया करायी जायेगी. प्रत्येक बच्चे को 250 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. केंद्र पर 40 बच्चे पोशाक की राशि से लाभान्वित होंगे.