सोमवार को घाघरा पुलिस ने पति लल्लू को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
घटना: 15 साल पूर्व पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी लल्लू बड़ाइक ने, अब दूसरी पत्नी को भी मार डाला
घाघरा (गुमला): घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो नवाटोली निवासी 55 वर्षीया सुनीता देवी की उसके ही पति लल्लू बड़ाइक ने हत्या कर दी. नशे की हालत में उसने पहले अपनी पत्नी का गला दबाने का प्रयास किया. पत्नी ने जब छुड़ाने का प्रयास किया, तो लल्लू ने चाकू से अपनी पत्नी के शरीर पर तीन-चार […]
घाघरा (गुमला): घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो नवाटोली निवासी 55 वर्षीया सुनीता देवी की उसके ही पति लल्लू बड़ाइक ने हत्या कर दी. नशे की हालत में उसने पहले अपनी पत्नी का गला दबाने का प्रयास किया. पत्नी ने जब छुड़ाने का प्रयास किया, तो लल्लू ने चाकू से अपनी पत्नी के शरीर पर तीन-चार जगह वार किया, जिससे पत्नी सुनीता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
सोमवार को घाघरा पुलिस ने पति लल्लू को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, कर्मा पर्व के दूसरे दिन रविवार को लल्लू बाजार से आधा किलाे मीट खरीद कर घर ले गया था. गांव में ही लल्लू ने दो-तीन स्थानों पर शराब पीया. इसके बाद शाम करीब सात बजे घर पहुंचा. लल्लू अपनी पत्नी सुनीता के साथ खाना खाने बैठ गया. इसी दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और लल्लू हाथापाई करने लगा. पत्नी ने जब इसका विरोध किया, तो लल्लू ने आवेश में आकर घर पर रखे चाकू से अपनी पत्नी के शरीर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
लल्लू को मारपीट कर पुलिस को सौंपा
हत्या करने के बाद लल्लू घर से बाहर निकला और पास पड़ोस के लोगों को अपने घर बुला कर लाया. पड़ोसी जब घर में घुसे, तो सुनीता को मृत देख माजरा समझ गये. उन्होंने लल्लू की पिटाई कर दी और उसे बांध कर छोड़ दिया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घाघरा पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि लल्लू अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका है. लल्लू राजमिस्त्री का काम करता है. 15 साल पहले पहली पत्नी के साथ कमाने के लिए बाहर चला गया था. वहीं लल्लू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. सुनीता उसकी दूसरी पत्नी थी. लल्लू अपनी दूसरी पत्नी से आये दिन मारपीट करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement