मौके पर राय को पुल निर्माण कराने वाली एजेंसी झारखंड एक्सीलरेटर रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (जेएआरडीसीएल) के अभियंता मधुर मित्तल ने फोन पर बताया कि पुल के बीच में एक लंप आ गया था, इस कारण उसे तोड़ कर फिर से मरम्मत करायी जा रहा है़ मंत्री ने पूछा कि पुल का निर्माण कब हुआ था, तो बताया गया कि 2014 में जीकेसी नामक कंपनी ने पुल का निर्माण कराया था़ जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले वर्ष 2016 में यह पुल बना और चालू होने के कुछ महीने बाद ही इसमें गड्ढा और दरार आ गयी़ मौके पर मंत्री ने कहा कि जैसे अभी मरम्मत कार्य की देखरेख करने के लिए कोई अभियंता या जिम्मेवार व्यक्ति नहीं है. सरकार ने जेएआरडीसीएल को काम दिया, उसने इसे जीकेसी को दे दिया और जीकेसी ने किसी पेटी कॉन्ट्रैक्टर से काम करा लिया़.
Advertisement
पालगम पुल पहुंचे सरयू, इंजीनियर-ठेकेदार मिले गायब, कहा ठेका कंपनी को केवल कमीशन से मतलब
जमशेदपुर/रांची. खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय सोमवार को जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम में कांड्रा-चौका रोड पर पालगम स्थित नाला पर बने रहे पुल पर रुके़ इस पुल की मरम्मत का काम चल रहा है़ मंत्री श्री राय उतर कर कार्य देखने गये, लेकिन वहां न तो कोई इंजीनियर था और […]
जमशेदपुर/रांची. खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय सोमवार को जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम में कांड्रा-चौका रोड पर पालगम स्थित नाला पर बने रहे पुल पर रुके़ इस पुल की मरम्मत का काम चल रहा है़ मंत्री श्री राय उतर कर कार्य देखने गये, लेकिन वहां न तो कोई इंजीनियर था और न ही ठेकेदार का कोई आदमी़ मंत्री यह जानना चाहते थे कि पुल के टूटने की वजह क्या है और इसकी मरम्मत का काम कैसे चल रहा है़ मौके पर केवल कुछ मजदूर काम कर रहे थे़.
पुल निर्माण का पैसा चार जगह बंट गया, जिसका सीधा असर पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर दिखायी दे रहा है़ मंत्री ने लापरवाही को गंभीर मामला बताया और कहा कि वह रांची जाकर संबंधित विभाग से अधिकारियों पर कार्रवाई करने को कहेंगे़.
दो ट्रक खराब होने से लगा था जाम
पालगम डायवर्सन पर एक ट्रक फंसने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थीं. बताया जाता है कि पहले से ही उस डायवर्सन पर एक ट्रक खराब था. उसंके ठीक बगल में दूसरा ट्रक खराब होने से जाम लग गया. इसी दौरान रांची जाने के क्रम में मंत्री सरयू राय वहां पहुंचे तो रुककर निर्माण कार्य का जायजा लिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रक हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement