14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हंगामा, सुरक्षा प्रहरी के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला

पटना सिटी : नालंंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो दिनों की बंदी के बाद सोमवार को जब ओपीडी आरंभ हुआ, तो उपचार कराने के लिए आये मरीजों की कतार में हंगामा व अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. उपचार कराने आये मरीजों की लंबी कतार को देख दर्जनों कई बगैर उपचार के लौट […]

पटना सिटी : नालंंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो दिनों की बंदी के बाद सोमवार को जब ओपीडी आरंभ हुआ, तो उपचार कराने के लिए आये मरीजों की कतार में हंगामा व अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. उपचार कराने आये मरीजों की लंबी कतार को देख दर्जनों कई बगैर उपचार के लौट गये.
हालांकि, अस्पताल प्रशासन मरीज के लौटने की बात से इनकार कर रहा है. दरअसल मामला यह है कि शनिवार को बकरीद व रविवार अवकाश के बाद जब सोमवार को अस्पताल में ओपीडी आरंभ हुआ, तब ओपीडी में उपचार कराने के लिए मरीजों की भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि काउंटर खुलने के पहले से ही कतार शिशु रोग विभाग तक पहुंच गयी थी.
इसी में कोई बीच कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते. यह स्थिति दोपहर साढ़े 12 बजे तक बनी रही. पंजीयन काउंटर के कर्मियों की मानें, तो ओपीडी में उपचार कराने के लिए 2160 नया व 800 पुराने मरीजों के साथ 20 मरीजों को भरती किया गया.
बारिश में मची अफरा-तफरी : सुबह आठ बजे से ही कतार में खड़े मरीजों व परिजनों की ओर से हंगामे की स्थिति में काउंटर पर तैनात कर्मियों व अस्पताल के सुरक्षा प्रहरियों के हस्तक्षेप से मामला शांत होता, फिर वहीं स्थिति बन जाती. इसी बीच बारिश होेने की स्थिति में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची, लेकिन लोग कतार से नहीं हटे.
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि बेहतर उपचार व्यवस्था की वजह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में निर्धारित पंजीयन समय से कुछ देर अधिक बढ़ा कर सभी मरीजों का पंजीयन व उपचार कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें