25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़

बानो: बानो थाना क्षेत्र के बुंबुलडा मोड़ के समीप जंगल में रविवार की रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ में किसी उग्रवादी एवं पुलिस कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ के बाद पुलिस […]

बानो: बानो थाना क्षेत्र के बुंबुलडा मोड़ के समीप जंगल में रविवार की रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ में किसी उग्रवादी एवं पुलिस कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उग्रवादियों की तीन बाइक सहित कई सामान बरामद किये हैं. इस आशय की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी.
आधे घंटे तक चली मुठभेड़ : उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बानो थाना क्षेत्र के बुंबुलडा के समीप पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, जगे सिंह व राधा नायक सहित अन्य उग्रवादी मौजूद हैं. सूचना मिलते ही बानो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार व झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर प्रणव दास के नेतृत्व में पुलिस के जवानों को छापामारी के लिए भेजा गया.

जैसे ही पुलिस के जवान वहां पहुंचे, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से 12-13 राउंड एवं उग्रवादियों ने आठ राउंड गोलियां चलायी. अंधेरे का लाभ उठा कर उग्रवादी भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से तीन बाइक, दो तिरपाल, एक बोर्ड, 12 मोबाइल चार्जर, दो चटाई व पांच झोला आदि सामान बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें