दो साल पूर्व निर्धारित किया गया था ड्रेस कोड, अब होगा अनिवार्य
Advertisement
सरकारी स्कूलों में आज से लागू होगा ड्रेस कोड
दो साल पूर्व निर्धारित किया गया था ड्रेस कोड, अब होगा अनिवार्य खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला समेत पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों में पांच सितंबर से पूर्ण रूप से ड्रेस कोड लागू होगी. पांच सितंबर से शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा. राज्य सरकार ने दो साल पहले से ही शिक्षकों के लिए ड्रेस […]
खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला समेत पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों में पांच सितंबर से पूर्ण रूप से ड्रेस कोड लागू होगी. पांच सितंबर से शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा. राज्य सरकार ने दो साल पहले से ही शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया था, लेकिन यह आदेश सिर्फ मौखिक था. अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है. पांच सितंबर को पहली बार इसे अनिवार्य किए जाने की घोषणा की जायेगी. लेकिन अबतक 60 से 70 फीसदी स्कूलों में ही इसे लागू किया जा सका है.
शिक्षक समागम में ड्रेस कोड में शामिल होंगे शिक्षक : रांची में आयोजित शिक्षक समागम में शामिल होने वाले शिक्षकों को पूर्ण रूप से ड्रेस कोड के साथ भाग लेने को कहा गया है. शिक्षक समागम में सरायकेला-खरसावां जिला समेत राज्य के सभी जिलों के शिक्षक भाग लेंगे. यहां मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री कुछ शिक्षकों को सम्मानित भी करेंगे.
क्या है ड्रेस कोड ?
पुरुष शिक्षकों के लिए क्रीम कलर का शर्ट, ब्लैक कलर का पैंट, मरुन कलर का टाई, ब्लैक जूता व शर्ट पर छोटे आकार का नेम प्लेट. महिला शिक्षिकाओं के लिए क्रीम कलर का शूट, मरुन कलर का सलवार या क्रीम कलर की साड़ी और मरुन कलर का ब्लाउज शामिल है. शिक्षिकाओं को भी नेम प्लेट लगाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement