10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण मुक्ति के लिए स्टेट बैंक ने चलाया मुहिम

बेगूसराय : भारतीय स्टेट बैंक ने अनोखी ऋण समाधान योजना को जन लाभ हेतु प्रेरित किया है. इस योजना को राष्ट्रीय लोक अदालत जो 9 सितंबर को आयोजित है. उसे ध्यान में रख कर जोर-शोर से अमल में लाया जा रहा है. इस योजना के तहत बैंक का कर्ज चुकाने वाले को बकाया राशि भुगतान […]

बेगूसराय : भारतीय स्टेट बैंक ने अनोखी ऋण समाधान योजना को जन लाभ हेतु प्रेरित किया है. इस योजना को राष्ट्रीय लोक अदालत जो 9 सितंबर को आयोजित है. उसे ध्यान में रख कर जोर-शोर से अमल में लाया जा रहा है. इस योजना के तहत बैंक का कर्ज चुकाने वाले को बकाया राशि भुगतान पर अधिकतम(योग्य खातों में) 50 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रावधान किया गया है. यह योजना पुराने ऋणधारकों के लिए बकाया ऋण भुगतान करने का सुनहरा अवसर है.

एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंहा ने इसकी जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि बैंक की विभिन्न शाखाओं की ओर से अधिक से अधिक बकायादारों से संपर्क कर उन्हें अनोखी योजना का लाभ देने की सूचना दी जा रही है. इसके तहत पहले आने वाले कर्ज धारकों को खास रियायत दी जा रही है. आरएम श्री सिंहा ने बताया कि एक मुश्त कर्ज अदायगी करने वालों को आकर्षक छूट दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है. इसके लिए बैंक अधिकारी ऋण धारकों से व्यक्तिगत अथवा डाक के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिंहा ने बताया कि भारी भीड़ से बचने एवं सुगम समाधान हेतु 9 सितंबर के पहले संबंधित शाखा में संपर्क कर अपने ऋण खाता का समाधान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के बाबजूद अगर ऋण धारक ऋण नहीं चुकायेंगे तो भविष्य में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें