17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्फी खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

सोनवर्षा राज : सीमावर्ती बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत के विभिन्न गांव में साइकिल पर बेचे जाने वाली कुल्फी खाने से लगभग दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये. जिसके बाद बीमार बच्चों को पीएचसी लाया गया. जहां सभी बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. एकाएक दर्जनों बच्चे एवं उनके परिजनों के पीएचसी आने से […]

सोनवर्षा राज : सीमावर्ती बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत के विभिन्न गांव में साइकिल पर बेचे जाने वाली कुल्फी खाने से लगभग दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये. जिसके बाद बीमार बच्चों को पीएचसी लाया गया. जहां सभी बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. एकाएक दर्जनों बच्चे एवं उनके परिजनों के पीएचसी आने से पीएचसी में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना के बाबत परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमार दोपहर जमालनगर पंचायत के प्रियनगर, परसबन्नी, कोलतवा सहित अन्य कई टोलों में साइकिल पर कुल्फी बेचने वालों से दर्जनों बच्चों ने कुल्फी खरीदकर खायी.

कुछ ही देर बाद सभी बच्चे उलटी व दस्त करने लगे. यह देख परिजन घबरा गये और सभी बच्चों को लेकर एक के बाद एक सोनवर्षा राज स्थित पीएचसी पहुंचने लगे. देखते ही देखते बच्चों की संख्या पीएचसी के रजिस्टर में 30 से ज्यादा हो गयी. विशेष बात यह है कि सभी बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है. इसका मतलब यह है कि प्रदूषित कुल्फी खाये बच्चों में इसका असर छोटे बच्चों पर जल्द हो गया. चिकित्सा प्रभारी कुमार विवेकानंद ने बताया कि गांव में बीमार अन्य बच्चों के इलाज के लिए एंबुलेंस भेजी गयी है.

घटना की सूचना पर सिविल सर्जन के साथ स्पेशल मेडिकल टीम सोनवर्षा पहुंच रही है. बीमार बच्चों में मो तहसील, मो जीद, बाबुल कुमार, मुमताज, अबतार, मो इल्यास, सिद्वार्थ, शिवगंगा, हिमांशु, नागेश ,सत्यम कुमार, सरबाज आलम, अफतार आलम, निशा कुमारी, दिलखुश कुमार सहित अन्य बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें