महुआ : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग के गाड़ा गांव में शौच के लिए निकली एक किशोरी की मौत ट्रक से कुचल कर घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह पातेपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव निवासी स्व. राजकिशोर पंडित की 14 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी शौच के लिये घर से निकली थी. तभी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने किशोरी को कुचल दिया.
इस घटना में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. किशोरी आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, तभी ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क के बीच में शव को खाट पर रख जाम कर हंगामा करने लगे, जिस कारण सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
इस दौरान लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पातेपुर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा- बूझाकर शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के राशि दिये जाने की भी सूचना है.