नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार में कल ही स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री के रूप में शामिल हुए अल्फोंसन कन्ननधनम ने आज कहाकि केरल में लोग बीफ खाते रहेंगे. उन्होंने कहा किभारत में कोई फूड इमरजेंसी नहीं लगी हुई है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार, भाजपा व ईसाई समाज के बीच ब्रिज बन सकते हैं. एक न्यूज चैनल से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार चीजों को बहुत समग्रता में देखती है. उल्लेखनीय है कि अल्फोंसन कन्ननधनम को पर्यटन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. उन्होंने आज ही अपना पदभार संभाला है.
अल्फोंसन का यह बयान ऐसेसमय में आया है, जब देश में बीफ पर व्यापक विमर्श चल रहा है और गौ रक्षा के नाम पर भीड़ ने कई लोगों की पीट कर हत्या कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस परकई बार बोल चुके हैं और ऐसी घटना की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने ऐसे कथित गौ रक्षकों का डोजियर तैयार करने को भी राज्य सरकार को सार्वजनिक रूप से कहा है.
64 वर्षीय अल्फोंसन 1979 बैच के केरल कैडर के आइएएस अधिकारी हैं. वे एक तमिल मैगजीन के 100 ग्लोबललीडर की सूची में भी शामिल रहे हैं. उन्हें 1994 में टाइम्स मैगजीन ने भी 100 युवा वैश्विकहस्तियों में जगह दी थी. उन्हें दिल्ली के ‘डिमोलिशन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, जबवहां उन्होंने अपने कार्यकाल में बड़ेपैमाने परअतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया. अल्फोंसन भाजपाकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भी सदस्य हैं. अल्फोंसन से पहले भाजपा के एक औरकेंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी बीफ के संबंध में बयान दिया था.