7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वैक का अपहरण, समस्तीपुर से बरामद

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के पताही इलाके से शनिवार को क्वैक रवि नंदन कुमार का अपहरण कर लिया गया. देर रात रवि नंदन को सदर पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. शनिवार को उसकी बाइक आरा मशीन के पास लावारिस हालत में बरामद की थी. देर रात तक […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के पताही इलाके से शनिवार को क्वैक रवि नंदन कुमार का अपहरण कर लिया गया. देर रात रवि नंदन को सदर पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. शनिवार को उसकी बाइक आरा मशीन के पास लावारिस हालत में बरामद की थी. देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन सदर थाने पहुंच पूरे घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. रविवार देर शाम तक रवि नंदन का कुछ पता नहीं चलने के बाद उसके पिता रामचंद्र भगत ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह सरैया थाना क्षेत्र के हरपुर बेनी गांव का रहने वाला है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि रवि नंदन शनिवार की सुबह 10 बजे घर से निकला था. वह भगवानपुर स्थित एक हॉस्पिटल से दवा लेने के लिए गया था. दोपहर दो बजे उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. फिर हॉस्पिटल में फोन कर पूछा, तो पता चला कि वह पैसा जमा करके दवा लेकर घर निकल गया है. देर शाम घर नहीं पहुंचा, तो खोजबीन शुरू की गयी. शाम 7: 55 बजे उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो किसी दूसरे व्यक्ति ने रिसीव किया. रवि नंदन के बारे में पूछने के बाद वह रास्ते में मोबाइल मिलने की बात कह फोन काट दिया. दुबारा फोन करने पर वह बार-बार अलग-अलग जगह से बोलने की बात कह रहा था. रात साढ़े आठ बजे सदर थाने पहुंचे, तो बाइक व रवि नंदन का बैग थानेदार ने दिया. बताया कि आरा मशीन के समीप बाइक लावारिस हालत में मिली है. रामचंद्र भगत ने बताया कि बेटे को गायब हुए 24 घंटे से अधिक हो गये, लेकिन अभी तक बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें