17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता-पुत्र गिरफ्तार

दलसिंहसराय : अजनौल पंचायत स्थित खोकसा गांव वार्ड पांच में शनिवार की रात बिस्कुट बेच कर जीविका चलाने वाले वृद्ध गांगो दास (60) को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपित श्यामसुंदर पासवान व उसके पिता रामशरण पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है़ गिरफ्तार […]

दलसिंहसराय : अजनौल पंचायत स्थित खोकसा गांव वार्ड पांच में शनिवार की रात बिस्कुट बेच कर जीविका चलाने वाले वृद्ध गांगो दास (60) को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपित श्यामसुंदर पासवान व उसके पिता रामशरण पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है़ गिरफ्तार पिता-पुत्र खोकसा गांव वार्ड चार का ही रहने वाला बताया गया है़ जख्मी का अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करअग्रेतर कार्रवाई में जुटी है़ फिलहाल जख्मी व्यवसायी गांगो दास की चिकित्सा बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रही है़ घटना के बाद से गांव में डर व दहशत का माहौल बना है़ पुलिस को उसने बताया है कि दिन में ग्रामीण सहदेव कुमार दुकान से बिस्कुट व रुपये चुरा कर भाग रहा था.
उसे खदेड़ने पर उसके पिता श्यामसुंदर पासवान व अन्य लोगों के साथ शनिवार को दिन में झगड़ा हुआ था. इसमें गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी व रात होते ही गोली मार दी. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले को लेकर आरोपित पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है़
बता दें कि शनिवार की रात खोकसा गांव निवासी गांगो दास जब खाना खाकर अपने घर में सोने जा रहे थे़ तभी उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी़ गोली उनके जांघ व अंडकोष में लगी व व वहीं गिर पड़े़ तब तक अपराधी पैदल ही भाग निकले़ वहीं परिजनों ने जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया़ फिलहाल बेगूसराय में उनकी चिकित्सा करायी जा रही है़
रात में सोने जा रहे गांगो को मारी थी गोली : शनिवार के दिन में दुकान से बच्चे के बिस्कुट चुराने को लेकर हुए झगड़े में दोनों गुटों में मारपीट हुई थी. इसमें गोली मार देने की धमकी की परिणति अंतत: फायरिंग कर गोली मार देने के रूप में ही हुई़ इसको लेकर गोली से जख्मी गांगो दास ने दिन में ही थाने व पंचायत के सरपंच को लिखित आवेदन देकर अपने जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी थी.
उसे पता भी नहीं था कि सचमुच उसे रात में गोली मार दी जायेगी़ झगड़े के बाद ही अपने दिये आवेदन में उसने कहा था कि वह गांव मेंं अपनी दुकान को खुला छोड़ कर बगल में अपने मवेशी को चारा देने चला गया़ इस बीच श्यामसुंदर पासवान का लड़का सहदेव कुमार उसकी दुकान से बिस्कुट व रुपये चुरा कर भाग रहा था, तो उसने उसे खदेड़ा़ तब वह बिस्कुट फेंक कर भाग गया़ आगे बताया कि इसी बात को लेकर उस बच्चे के पिता ने आकर उससे झगड़ा करते हुए कहा कि उसके बच्चे को खदेड़ा है़
उसका बच्चा डर कर कही चला गया, तो उसपर अपहरण केस और बच्चे के नहीं मिलने पर गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उसने पुलिस व सरपंच से उचित कार्रवाई की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें