सनद हो कि केंद्र का निर्माण महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए किया गया था. आये दिन विभाग की ओर से रेस्तरां, होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी के दौरान बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया जाता है. केंद्र नहीं होने के कारण रेस्क्यू किये गये बच्चों को रखने, उनके पुनर्वास में कठिनाई आती थी. बार-बार केंद्र की जरूरत को देखते हुए भवन का निर्माण कराया गया था.
Advertisement
आठ महीने से भवन तैयार, पर नहीं हो रहा केंद्र का संचालन
धनबाद: बरटांड़ स्थित श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के परिसर में बाल पुनर्वास केंद्र का भवन बने आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केंद्र का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. लाखों की लागत से बने इस भवन में रह-रह कर गंदगी का अंबार लग जाता है. लेकिन उसकी कोई सुधि लेने वाला […]
धनबाद: बरटांड़ स्थित श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के परिसर में बाल पुनर्वास केंद्र का भवन बने आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केंद्र का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. लाखों की लागत से बने इस भवन में रह-रह कर गंदगी का अंबार लग जाता है. लेकिन उसकी कोई सुधि लेने वाला भी नहीं. भवन में उन सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है, जो एक बच्चे के पुनर्वास के लिए जरूरी है.
नहीं मिला है मार्गदर्शन: भवन की निर्माण एजेंसी लघु सिंचाई विभाग है. निर्माण पूर्ण होने के बाद भवन को हैंड ओवर करने के लिए श्रम विभाग के पदाधिकारियों से लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारी एवं संवेदक कई बार मिल चुके हैं. बावजूद भवन हैंड ओवर नहीं हो पाया है और संवेदक का पेमेंट भी लटका हुआ है. संवेदक नागेंद्र राय बताते हैं कि भवन पूर्ण होने के बाद अब तक तीन बार साफ सफाई करा चुके हैं. सहायक श्रमायुक्त प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा ने बताया कि भवन को किसी अन्य विभाग को सुपुर्द किया जाना है. इसके लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है, जो अभी तक नहीं मिला है. यह भवन बाल आश्रय के उद्देश्य से बना है.
70 लाख में बना है भवन
रेस्क्यू किये गये बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए बने इस भवन की लागत लगभग 70 लाख रुपये आयी है. इसमें 62 लाख रुपये भवन एवं करीब आठ लाख रुपये चहारदीवारी में लगे हैं. भवन का निर्माण दिसंबर 2016 में पूर्ण हो चुका है. भवन तीन मंजिला है, जिसके हर फ्लोर में शौचालय की सुविधा है. ग्राउंड फ्लोर में डाइनिंग हॉल, स्टोर व किचेन बनाया गया है. इसके अलावा ऑफिस के लिए हॉल है. पहले फ्लोर में तीन कमरे एवं दूसरे फ्लोर में चार कमरे एवं अन्य सुविधाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement