Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन: चुनाव को लेकर हाइकोर्ट की डबल बेंच में होगी सुनवाई, चुनाव या लगेगा स्टे, फैसला आज
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव होगा या उस पर स्टे लगेगा, इस पर सोमवार को निर्णय आ सकता है. टेल्को यूनियन का चुनाव आठ सप्ताह में डीसी की देखरेख में कराने का आदेश हाइकोर्ट ने दिया था. इसे चुनौती डबल बेंच में दो एलपीए (लेटर पेटेंट अपील) दायर कर दी गयी है. इस पर […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव होगा या उस पर स्टे लगेगा, इस पर सोमवार को निर्णय आ सकता है. टेल्को यूनियन का चुनाव आठ सप्ताह में डीसी की देखरेख में कराने का आदेश हाइकोर्ट ने दिया था. इसे चुनौती डबल बेंच में दो एलपीए (लेटर पेटेंट अपील) दायर कर दी गयी है. इस पर सुनवाई सोमवार को होने की संभावना है. दोनों ही केस में आइए फाइल किया गया है. हाइकोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में केस का सीरियल नंबर 47 है. इस मामले में सोमवार को सुनवाई होनी है.
हाइकोर्ट की डबल बेंच में संदीप कुमार सिंह (केस संख्या एलपीए/455/2017) और विजय भूषण मिश्रा, सर्वजीत सिंह (केस संख्या एलपीए/456/2017) ने एलपीए दायर कर हाइकोर्ट के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी है. टेल्को वर्कर्स यूनियन की निबंधन संख्या 98 को बिहार सरकार ने रद्द कर दिया है. झारखंड में निबंधन संख्या 98 पाकुड़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को आवंटित कर दिया गया है. ऐसे में टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव किस आधार पर होगा, इसलिए चुनाव को स्टे की मांग की गयी है. हालांकि टीएमएल ड्राइव लाइन वर्कर्स यूनियन ने कोई भी अपील डबल बेंच में नहीं करने की बात कही है.
चुनाव रोकने की साजिश : हर्षवर्द्धन. टेल्को वर्कर्स यूनियन की कोर कमेटी सदस्य हर्षवर्द्धन सिंह ने आरोप लगाया कि जो लोग हाइकोर्ट के आदेश को अपनी जीत बता रहे थे, अब वे ही लोग चुनाव रोकने की साजिश रच रहे हैं. स्टे के लिए दो याचिका दायर की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement