13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श थाने के लिए नहीं मिली जमीन

पर्याप्त भूखंड के नहीं रहने से परेशानी बिहारशरीफ : बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आदर्श थाने का निर्माण होना है. इससे संबंधित प्रोपोजल भी बन कर तैयार है. बाधा आ रही है जमीन की. रेलवे द्वारा जमीन मुहैया नहीं कराये जाने से आदर्श थाने का निर्माण अधर में लटका है. बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड […]

पर्याप्त भूखंड के नहीं रहने से परेशानी
बिहारशरीफ : बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आदर्श थाने का निर्माण होना है.
इससे संबंधित प्रोपोजल भी बन कर तैयार है. बाधा आ रही है जमीन की. रेलवे द्वारा जमीन मुहैया नहीं कराये जाने से आदर्श थाने का निर्माण अधर में लटका है. बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड का संचालन पूर्व मध्य रेलवे करती है.
करीब छह माह से रेल पुलिस के वरीय अधिकारी रेलवे से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित रेलवे स्टेशनों के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर पत्राचार कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक आदर्श थाने के लिए जमीन का आवंटन नहीं होने से थाना भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के दो प्रमुख रेलवे स्टेशन बिहारशरीफ व राजगीर में दो आदर्श थाने का निर्माण होना है. यह रेलखंड अंतरराष्ट्रीय पयर्टक स्थलों को जोड़ता है, जिसमें पावापुरी,नालंदा व राजगीर प्रमुख है.
प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में देसी व विदेशी सैलानियों का आना होता है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आदर्श थाने का निर्माण लाजिमी है.
जमीन उपलब्ध हुई,लेकिन पर्याप्त नहीं
बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे द्वारा आदर्श थाने के निर्माण को लेकर 2.5 कट्ठे के दायरे का एक भूखंड उपलब्ध कराया गया. रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया यह भूखंड बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूर पर स्थित है. आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त भूखंड के नहीं रहने से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका.
बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि इस संबंध में उन्हें रेल एसपी का विशेष निर्देश प्राप्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल यात्रियों व रेलवे की सुरक्षा को लेकर बनने वाले आदर्श थाने का निर्माण रेलवे स्टेशन परिसर में ही होना है. रेलवे के पास पर्याप्त मात्रा में जमीन भी उपलब्ध है,बावजूद इसके अभी तक जमीन मुहैया नहीं करायी गयी.
राजगीर रेलवे स्टेशन पर भी होना है थाना भवन का निर्माण
राजगीर रेलवे स्टेशन पर भी थाना भवन का निर्माण होना है.यह रेलवे स्टेशन सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण है.स्टेशन के यार्ड में गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था है.इस हिसाब से सुरक्षा को लेकर इस स्टेशन को महत्वपूर्ण माना जाता है.रेलवे द्वारा थाने के लिए भूमि का आवंटन नहीं करने से थाना भवन का कार्य अवरूद्ध है.दो दिन पूर्व विशेष निरीक्षण को लेकर आये दानापुर रेल मंडल् के डीआएम आर के झा द्वारा आदर्श थाना भवन निर्माण के संबंध में कुछ विशेष जानकारी नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें