Advertisement
गंदक नदी में डूबने से बच्चे की मौत
मकेर : थाना क्षेत्र के भाथा पंचायत के बौली गांव के मतीबुल रहमान का 10 वर्षीय पुत्र समीर राजा की मौत रविवार की दोपहर गंडक नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी. मृतक रविवार की दोपहर गांव के दोस्तों के साथ बकरी चराने गया था. बकरी को खेत में ठोक कर गंडक […]
मकेर : थाना क्षेत्र के भाथा पंचायत के बौली गांव के मतीबुल रहमान का 10 वर्षीय पुत्र समीर राजा की मौत रविवार की दोपहर गंडक नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी. मृतक रविवार की दोपहर गांव के दोस्तों के साथ बकरी चराने गया था.
बकरी को खेत में ठोक कर गंडक नदी में दोस्तों के साथ नहाने लगा. नहाने के क्रम में समीर राजा डूब गया. दोस्त दौड़ कर घर पहुंच परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण गंडक नदी के तट पर पहुंच डूबे समीर राजा की नदी में खोजबीन शुरू की. घंटों मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ.
समीर राजा की डूबने से मौत की सूचना जैसे घर पहुंची मां सुब्बे तारा विलाप करने लगी. मृतक के पिता हिमाचल प्रदेश में रहकर बढ़ई का काम करते है. मृतक तीन भाई एवं तीन बहन है. भाई में सबसे छोटा है. वह चौथी वर्ग का छात्र था. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. मृतक के दरवाजे पर सैकडों गांव के लोग जुट गये. सूचना पर एसआइ परमानंद साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement