Advertisement
बाढ़पीड़ितों को अब सता रही है आसरे की चिंता
तरैया : तरैया प्रखंड में बाढ़ की पानी अब घीरे-घीरे समाप्त होने की कगार पर है. बाढ़पीड़ितों को अब कई तरह की समस्याओं से निबटना होगा. बाढ़पीड़ितों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी घर में पहुंच कर रहने की है. अधिकांश बाढ़पीड़ित परिवारों का घर पानी में अभी भी डूबा हुआ है. वहीं कुछ लोगों के […]
तरैया : तरैया प्रखंड में बाढ़ की पानी अब घीरे-घीरे समाप्त होने की कगार पर है. बाढ़पीड़ितों को अब कई तरह की समस्याओं से निबटना होगा. बाढ़पीड़ितों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी घर में पहुंच कर रहने की है.
अधिकांश बाढ़पीड़ित परिवारों का घर पानी में अभी भी डूबा हुआ है. वहीं कुछ लोगों के घर अधिक दिनों तक पानी रहने के कारण ध्वस्त हो चुके हैं. बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब घरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिस कारण अब संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं. बाढ़पीड़ित लोग जो बांधों पर शरण लिए हुए थे. वे अब अपने बाल-बच्चों व माल मवेशियों के साथ अपने घर को लौट रहे हैं.
वहीं प्रशासन द्वारा सूखा राशन व बाढ़ अनुदान राशि को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. प्रखंड के सभी पंचायतों में सूखा राशन वितरण का कार्य चल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों व बाढ़पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत अनुदान राशि के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय रविवार को पूरे दिन तरैया प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ कार्यो में व्यस्त दिखे. एसडीओ राय ने बताया कि रविवार की देर शाम तक बाढ़पीड़ितों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से बाढ़ अनुदान राशि भेज दिया जायेगा. इसके लिए आधा दर्जन पदाधिकारियों को नियुक्त कर कार्य तेजी से निबटाया जा रहा है.
बाढ़पीड़ितों के बीच दवा का वितरण
पानापुर. प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के छपरा इकाई की तरफ से बाढ़पीड़ितों के लिये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनके बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया.
बाद में इस संस्था की तरफ से बाढ़पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया. इस टीम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्य विजय कुमार पांडेय और सुरजीत सिंह के अलावे डॉ आयुष रंजन, मंजय शर्मा, प्रवीण कुमार, नेहा पांडेय, डॉ विनय आदि चिकित्सक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement