Advertisement
बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी
बकरीद मनाने गये थे बिहारशरीफ, चोरों ने खंगाला घर चार लाख के जेवर, पंद्रह हजार नकद व टीवी लेकर भागे फुलवारीशरीफ : घर बंद कर के बकरीद मनाने शिक्षक इफरानउद्दीन का पूरा परिवार बिहारशरीफ गया था. इधर, बंद घर का लाभ उठाते हुए चोरों ने मेन डोर का ताला काट कर चार लाख रुपये के […]
बकरीद मनाने गये थे बिहारशरीफ, चोरों ने खंगाला घर
चार लाख के जेवर, पंद्रह हजार नकद व टीवी लेकर भागे
फुलवारीशरीफ : घर बंद कर के बकरीद मनाने शिक्षक इफरानउद्दीन का पूरा परिवार बिहारशरीफ गया था. इधर, बंद घर का लाभ उठाते हुए चोरों ने मेन डोर का ताला काट कर चार लाख रुपये के जेवर, पंद्रह हजार नकद, टीवी आदि सामान लेकर चंपत हो गये. चोरी की वारदात शनिवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना के पश्चिमी गुलिस्तान मोहल्ला में हुई. गुलिस्तान निवासी इफरानउद्दीन बिहारशरीफ के शोगरा टेन पल्स टू स्कूल में भूगौल के शिक्षक हैं. बकरीद मनाने के लिए उनका पूरा परिवार एक सितंबर को घर बंद करके बिहारशरीफ चला गया था.
इधर, चोर मेन डोर का ताला काट कर दो मंजिला मकान में घुस गये. चोरों ने अलमारी व ट्रंक को तोड़ कर चार लाख के जेवर, पंद्रह हजार रुपये, रंगीन टीवी, इन्वर्टर , मिक्सर मशीन व बेशकीमती कपड़े लेकर फरार हो गये. मजे की बात यह है कि चोर घंटों घर में रहे मगर आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. इस संबंध में शिक्षक के पुत्र फरहान ने बताया चोरी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मोबाइल के माध्यम से दी. फरहान ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement