19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिश्चंद्रपुर के बाढ़ प्रभावितों में राहत सामग्री वितरित

मालदा. बाढ़ प्रभावित हरिश्चन्द्रपुर-2 ब्लॉक में मालदा मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स और रेडक्रॉस ने राहत सामग्री का वितरण किया है. रविवार को ब्लॉक के दौलतनगर में दुर्गा मंडप के सामने राहत शिविर खोला गया, जहां बाढ़ पीड़ितों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित की गयी. इसमें चिउड़ा, गुड़, बिस्कुट, चावल-दाल, आलू और बेबी फूड शामिल हैं. […]

मालदा. बाढ़ प्रभावित हरिश्चन्द्रपुर-2 ब्लॉक में मालदा मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स और रेडक्रॉस ने राहत सामग्री का वितरण किया है. रविवार को ब्लॉक के दौलतनगर में दुर्गा मंडप के सामने राहत शिविर खोला गया, जहां बाढ़ पीड़ितों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित की गयी. इसमें चिउड़ा, गुड़, बिस्कुट, चावल-दाल, आलू और बेबी फूड शामिल हैं.

वहीं रेडक्रॉस की ओर से बाढ़ पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच की गयी और दवाओं का वितरण किया गया. महिलाओं के बीच सैकड़ों की संख्या में सैनेटरी नैपकिन वितरित किये गये. गत 16 अगस्त की रात हरिश्चन्द्रपुर के पिपला गांव के पास बांगरूआ सेतु टूट गया था, जिसकी वजह से हरिश्चन्द्रपुर-1 और 2 ब्लॉक का सड़क संपर्क टूटा हुआ है. 81 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर बने इस पुल के टूटने से यातायात बाधित है. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जिला प्रशासन को काफी मुश्किल हो रही है.

हालात को देखते हुए हरिश्चन्द्रपुर में एनडीआरएफ की दो टीमों को उतारा गया है. रविवार को मालदा मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव उज्जवल साहा ने बताया कि अभी भी हरिश्चंद्रपुर के बहुत से इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. घरबार क्षतिग्रस्त हो गये हैं. रविवार को इलाके में सैकड़ों लोगों को राहत सामग्री दी गयी. रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ डी सरकार ने बताया कि सैकड़ों लोगों को हैलोजन टेबलेट और अन्य दवाएं वितरित की गयीं. सैकड़ों सैनिटरी नैपकिन बांटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें