11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से ही सक्रिय हैं राज्य के कई बड़े अपराधी

रांची : झारखंड के बड़े व कुख्यात अपराधी जेल के अंदर रहते हुए भी सक्रिय हैं. जेल से ही ह्वाट्सएप और बाहर रह रहे अपने गुर्गों के सहयोग से वे गिरोह चलाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाते हैं. रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. जेल में बंद और बाहर रह रहे अपराधियों की […]

रांची : झारखंड के बड़े व कुख्यात अपराधी जेल के अंदर रहते हुए भी सक्रिय हैं. जेल से ही ह्वाट्सएप और बाहर रह रहे अपने गुर्गों के सहयोग से वे गिरोह चलाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाते हैं. रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. जेल में बंद और बाहर रह रहे अपराधियों की गतिविधियों के संबंध में खुफिया विभाग द्वारा एकत्र की गयी जानकारी से इसकी पुष्टि होती रही है.

जेल में रहते किसी अपराधी के सक्रिय होने की सूचना पर अमूमन संबंधित जिला की पुलिस उसे दूसरे जिले के जेल में ट्रांसफर करने और केस दर्ज करने की कार्रवाई करती है, लेकिन इसका भी असर बड़े अपराधियों पर नहीं हो रहा है. हाल के दिनों में कई अपराधियों के जेल ट्रांसफर होने के बाद भी उनकी सक्रियता की जानकारी खुफिया विभाग के जरिये पुलिस तक पहुंचती रही है.
जेल में रहते किस अपराधी ने क्या किया
विकास तिवारी: हजारीबाग जेल में रहते हुए कुख्यात अपराधी विकास तिवारी द्वारा ह्वाट्सएप के जरिये गिरोह चलाने की बात सामने आ चुकी है. वह टप्पू उर्फ सुधीर के जरिये गिरोह चला रहा है. सुधीर विकास तिवारी के लिए कोयला की रैक लोडिंग के काम में रंगदारी वसूली का काम करता है. वह रंगदारी में वसूले गये रुपये को नामकुम के जमीन व्यवसायी नीरज झा के पास रखता है.
अनिल शर्मा: हजारीबाग जेल में बंद रहते हुए कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा द्वारा रंगदारी वसूले जाने की बात सामने आ चुकी है. उसके बारे में खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि उसने जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के जरिये एक पेट्रोल पंप व्यवसायी से मोटी रकम रंगदारी के रूप में मांगी है. इसके लिए व्यवसायी पर दबाव भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे के टेंडर में भी जेल में रहते हुए उसके द्वारा साढ़े सात प्रतिशत रंगदारी वसूलने की जानकारी खुफिया विभाग को मिली थी.
सुजीत सिन्हा: हजारीबाग जेल में रहते सुजीत सिन्हा अपनी पत्नी और साला के जरिये सूद पर रुपये लगाने का काम कर रहा है. इसी कारोबार में हाल के दिनों में बिट्टू मिश्रा का विवाद जब सुजीत सिन्हा के साला से हुआ, तब सुजीत ने बिट्टू मिश्रा की हत्या कराने की योजना अपने सहयोगियों के जरिये बनायी. इसके अलावा सुजीत सिन्हा जमीन के कारोबार में भी अपने सहयोगियों के जरिये रुपये इन्वेस्ट करने का काम कर रहा है.
लवकुश शर्मा: रांची जेल में रहते हुए लवकुश शर्मा द्वारा अपने सहयोगियों के जरिये एक इंजीनियर के अपहरण की योजना तैयार किये जाने की जानकारी खुफिया विभाग को मिली. इसके अलावा लालपुर के एक व्यवसायी पर रंगदारी के रूप में लाखों रुपये देने के लिए दबाव बनाये जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली. इसके पूर्व जेल में रहते हुए उसके द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से राजधानी में एक बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली थी.
जेल ट्रांसफर करने का भी नहीं हो रहा असर
केस- एक
पलामू जेल में रहते हुए अपराधी सुजीत सिन्हा ने रांची के एक बिल्डर से पांच लाख रुपये रंगदारी वसूलने के लिए अपने गुर्गे को रांची भेज दिया था. उस बिल्डर ने पलामू में एक काम लिया था, जिसके एवज में सुजीत सिन्हा ने पलामू जेल में रहते हुए उससे रंगदारी मांगी थी. इसके अलावा कुछ अन्य घटनाओं में भी सुजीत सिन्हा का नाम सामने आया. इसके बाद पलामू जेल से सुजीत सिन्हा को हजारीबाग जेल ट्रांसफर कर दिया गया. वहां रहते हुए सुजीत सिन्हा ने अपने गुर्गों के सहयोग से बिट्टू मिश्रा सहित अन्य की हत्या के लिए चंदवे निवासी बबलू खान को हथियार उपलब्ध कराया था.
केस- दो
रांची जेल में रहते हुए संदीप थापा, सोनू इमरोज और गेंदा सिंह की सक्रियता की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद संदीप थापा को पलामू, सोनू इमरोज को जमशेदपुर और गेंदा सिंह को दुमका जेल में ट्रांसफर किया गया. इसके बाद भी तीनों अपराधियों की सक्रियता कम नहीं हुई. तीनों अपराधियों ने अपने गुर्गों के जरिये जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगने का काम किया. इस मामले में रांची के सुखदेवनगर और कांके थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें