पटना : देश के नये ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने श्रेष्ठ भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसमें वो भी योगदान देंगे. प्रधानमंत्री और पार्टी ने उन पर भरोसा किया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
नौकरशाह से मंत्री बने सिंह ने कहा कि मिशन और टारगेट मोड में काम करेंगे. देश के सभा घरों में बिजली पहुंचाने का प्रधानमंत्री का जो संकल्प है, इसे पूरा करेंगे. बिहार के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यहां की हर समस्या का समाधान होगा. ऊर्जा के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है इसे और गति देंगे. गैर परंपरागत ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जायेगा. अपने प्रशासनिक अनुभवों के सहारे और प्रधानमंत्री के निर्देशन में काम करेंगे.