नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाना के हैवतपुर में शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बूढ़ी गंडक में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत बालक हैवतपुर निवासी संतोष यादव का पुत्र सत्यम कुमार बताया जा रहा है. डूबने की खबर जैसे ही गांव में फैली सैकड़ों लोगों की भीड़ गंडक किनारे जमा हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से डूबे बालक का शव पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सरपंच विजय शंकर सिंह ने सीओ को सूचित करते हुए अविलंब आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान कराने की मांग की. इस मौके पर सीओ निरंजन कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये देने की घोषणा की. इधर, सूचना मिलते ही युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी भी हैवतपुर गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल कर दु:ख की घड़ी में सांत्वना दिया. इस घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. जानकारी के अनुसार सत्यम अपने गांव के ही मध्य विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र था.