सीवान : अल्लाह के प्रति समर्पण का त्योहार बकरीद शनिवार को शांति व सौहार्द के माहौल में मनाया गया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के खानपुर, सुरहिया, अटखंभा, बीबी के बंगरा, लौवान, तेतहली, हरपुर, गौसीहाता, रानीपुर, छक्का टोला, हबीबपुर, महबूबछपरा, सिसवां, शेखपुरा आदि ईदगाहों में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज पढ़ी व देश व समाज की सलामती की दुआएं मांगी गयीं. जीरादेई सवंददाता के अनुसार,
प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद भाईचारे व शांति के माहौल में मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने अहले सुबह ईदगाहों में नमाज अदा की व शांति और समृद्धि की दुआ मांगी. इस दौरान चांदपाली, जीरादेई, सुरवल, मियां के भटकन, महमुदपुर, छोटका मांझा, तितरा सहित अन्य गांव में पर्व मनाया गया. गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड में बकरीद का पर्व मनाया गया. इस दौरान रामपुर, मुस्तफाबाद, बाजितपुर, सुल्तानपुर, लद्दी, हरिहरपुर काला, छितौली, लिलारू, सिसई के अलाव दर्जनों मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. गुठनी संवददाता के अनुसार, प्रखंड के चित्ताखाल, डरैला,
बलुआ, किसुनपुरा, भलुआ, धनौती, बलपलिया, मिश्रौली सहित अन्य गांवों के ईदगाह में नमाज अदा की गयी. दरौंदा सवंददाता के अनुसार, प्रखंड के कोडारी कला, बगौरा, दरौंदा, सिरसाव, रमसापुर, भीखाबांध, जलालपुर, पांडेपुर, शेरही, हडसर आदि गांव की मस्जिदों में शनिवार को मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की.