21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने पानागढ़ में संचालित की संरक्षा संगोष्ठी

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने शुक्रवार को पानागढ़ रेलपथ प्रशिक्षण संस्थान में संरक्षा संगोष्ठी संचालित की. इसमें गैंगमैन, की-मैन, मेट और रेलपथ निरीक्षक शामिल थे. संरक्षा पर गहन बातचीत हुई. मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्र ने उनकी शिकायतों, परिवादों का समाधान किया. रेलवे परिसरों में घटित हाल की घटनाओं के मूल कारणों […]

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने शुक्रवार को पानागढ़ रेलपथ प्रशिक्षण संस्थान में संरक्षा संगोष्ठी संचालित की. इसमें गैंगमैन, की-मैन, मेट और रेलपथ निरीक्षक शामिल थे. संरक्षा पर गहन बातचीत हुई.
मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्र ने उनकी शिकायतों, परिवादों का समाधान किया. रेलवे परिसरों में घटित हाल की घटनाओं के मूल कारणों का पता लगाकर उस पर विश्लेषणात्मक चर्चा हुई. संरक्षा के पाठ पढ़ाये तथा ड्यूटी निष्पादन के दौरान अमूल्य जान व माल को बचाने के उद्देश्य से निवारक उपाय करने का निदेश दिया.
उन्होंने आसनसोल-खाना सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने पराज और गलसी स्टेशनों का भी निरीक्षण किया तथा इन स्टेशनों की बेहतरी के लिए आवश्यक अनुदेश दिये. पराज स्थित समपार फाटक का निरीक्षण किया और गेटमैन से बातचीत की. उन्होंने पानागढ़ और राजबांध के बीच लाइन निरीक्षण (पीक्यूआरएस निरीक्षण) भी संचालित किया.
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) एचके पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक आशुतोष उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) ए कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरएस) खुर्शीद अहमद, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एके मिश्र, वरिष्ठ मंडल सिगनलएवं दूरसंचार इंजीनियर एमके मिश्र, व2ीय मंडल कार्मिक अधिकारी ए केसरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एच पाल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परि.) एके श्रीवास्तव, व2ीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा और अन्य अधिकारी निरीक्षण एवं संगोष्ठी में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें