प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में कविता देवी नया नाम हैं.वह WWEकेलिए कम्पीट करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गयी हैं.
34 साल की कविता देवी ने कुश्ती की बारीकियां द ग्रेट खली से सीखी हैं. उन्होंने हाल ही में 32 विमेंस ‘मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट’ में हिस्सा लिया था और वह WWE का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय महिला थीं.
WWE ने अपनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कविता की फाइट का पहला वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रेसलर डकोटा काई के साथ रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं.
यहां यह जानना दिलचस्प है कि कविता देवी ने अपने पारंपरिक परिधान में ही फाइट की. रिंग में फाइट के दौरान कविता और डकोटा के बीच कांटेकी टक्कर देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर यूट्यूब का यह वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो में कविता डकोका पर हावी होती दिख रही हैं. वह डकोका को उठा-उठाकर पटक रही हैं. अब तक इस वीडियो को 577,334 लोग देख चुके हैं.
यहां देखें वीडियो –
लेकिन इस मुकाबले में डकोटा की फुर्ती के आगे कविता की ताकत ज्यादा काम नहीं आ सकी. कविता की प्रतिद्वंद्वी डकोटा ने एक बेस रनिंग किक और टॉप रोप से सोल स्टोम्प ऑफ लगाकर जीत दर्ज की.
लेकिन इस हार के बावजूद ‘मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट’ में कविता की दावेदारी खत्म नहीं मानी जा रही है. बताया जाता है कि प्रतियोगिता के अगले चरण में NXT में उन्हें बुक किया जा सकता है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि ‘मे यंग क्लासिक’ टूर्नामेंट का आयोजन WWE की दिग्गज महिला रेसलर्स में से एक रहीं और WWE हॉल ऑफ फेमर ‘मे यंग’ की याद में किया गया है.
यह एक एलिमिनेशन टूर्नामेंट हैं, जिसमें अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी, जापान, मेक्सिको, चीन और भारत जैसे दुनियाभर के कई देशों से टॉप महिला रेसलर्स ने हिस्सा लिया है.