Advertisement
JHARKHAND : नक्सलियों से सांठ-गांठ करनेवाले पुलिस पदाधिकारी होंगे बर्खास्त : रघुवर दास
चतरा में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में बोले सीएम चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चतरा में कहा कि विकास की राशि को लेवी के रूप में नक्सली वसूल कर दूसरे राज्य में भेज रहे हैं. अब राज्य में किसी भी नक्सली संगठन का राज नहीं चलेगा. सभी को नेस्तनाबूद किया जायेगा. उग्रवादियों से सांठ-गांठ […]
चतरा में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में बोले सीएम
चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चतरा में कहा कि विकास की राशि को लेवी के रूप में नक्सली वसूल कर दूसरे राज्य में भेज रहे हैं. अब राज्य में किसी भी नक्सली संगठन का राज नहीं चलेगा. सभी को नेस्तनाबूद किया जायेगा.
उग्रवादियों से सांठ-गांठ कर कोयले का धंधा चल रहा है. दिसंबर 2017 तक झारखंड को उग्रवादमुक्त बनाया जायेगा. कोई भी पुलिस पदाधिकारी नक्सलियों से सांठ-गांठ करते पकड़े गये, तो उन्हें सीधे बर्खास्त किया जायेगा. सीएम ने नक्सलियों से संपर्क रखनेवाले पुलिसकर्मियों की गुप्त सूचना 181 नंबर पर देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि जांच में मामला सही पाया गया, तो तत्काल बर्खास्त किया जायेगा. उक्त बातें रघुवर दास ने शुक्रवार को कोल्हैया पंचायत सचिवालय में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मेरे शासन में अब कोई सीसी नहीं चलेगा, चाहे वह टीपीसी, जेपीसी, एमसीसी व अन्य कोई हो. गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजा जायेगा. बंदूक से किसी की जान ली जा सकती है, लेकिन व्यवस्था नहीं बदली जा सकती. मुख्यधारा से जुड़कर व्यवस्था परिवर्तन करें.
सीएम ने बताया कि चतरा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. सरकार सांस्कृतिक सर्किट का निर्माण कर रही है. बोधगया-इटखोरी सड़क का निर्माण कार्य मंजूर हो गया है.
सरकार आपके द्वार पहुंचेगी : मुख्यमंत्रीने कहा कि अब लोगों को प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार आपके द्वार पहुंचेगी.
चतरा जिले के 169 गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए 1050 सड़क, 17 पुल चिह्नित किये गये हैं. घर-घर जल आपूर्ति के लिए 330 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
ऑनलाइन उदघाटन व शिलान्यास : इस मौके पर सीएम ने पत्थलगड्डा, गिद्धौर व हंटरगंज पावर सब स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन और कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड के कुल्लू मोड़ पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी. वर्ष 2018 तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचेगी. इसके अलावा 233 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. श्री दास ने बताया कि सामाजिक जिम्मेवारी के तहत सीसीएल 27 करोड़ रुपये चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ में शौचालय निर्माण में व्यय करेगा. सरकार का प्रयास है कि 2018 तक राज्य खुले में शौच से मुक्त हो जाये.
चतरा वीरों की भूमि रही है : मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा वीरों की भूमि रही है. सती प्रथा को समाप्त करने वाले राजा राम मोहन राय ने चतरा स्थित निबंधन कार्यालय में कार्य किया था. सामाजिक बुराई को समाप्त करने हेतु आप संकल्प लें. सरकार बीपीएल परिवारों को एपीएल का दर्जा देना चाहती है. सक्षम लोग बीपीएल कार्ड जमा कर दें, ताकि गरीबों को इसका लाभ प्राप्त हो सके.
18 हजार शिक्षकों व 800 चिकित्सकों की होगी बहाली : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य हो रहा है. अभी 18 हजार शिक्षकों और 800 चिकित्सकों की बहाली और होगी.
ये थे मौजूद : इस अवसर पर चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, सिमरिया विधायक गणेश गंझू, ग्रामीण विकास सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, पंचायती राज सचिव विनय कुमार चौबे, डीसी संदीप सिंह, डीडीसी जीशान कमर व अन्य उपस्थित थे.
बॉक्स
आश्मीना, बेटी तुम पढ़ाई मत छोड़ना
शिक्षा से ज्ञान आता है, ज्ञान से समझदारी आती है आश्मीना बेटी तुम पढ़ाई मत छोड़ना… पढ़ाई करो मन लगा कर… इनायत जी आपकी कितनी जमीन है, उसमें अच्छे से खेती करें… बेकार नहीं बैठें, काम करें. काम करने से थकान नहीं होती, आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होती है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास की इन बातों को सुन इनायत और उनकी बेटी आश्मीना का खुद पर भरोसा बढ़ा. वहीं, गरीबी और दिव्यांगता से हर रोज पंजा लड़ाती महिला शांति का तो मानो आर्थिक उन्नति का मार्ग ही प्रशस्त हो गया, जब मुख्यमंत्री ने उसे आर्थिक मदद करते हुए एक लाख रुपये देने का निर्देश दिया. रुंधे गले से महिला ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा.
योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
चतरा में 330 करोड़ की पाइपलाइन योजना प्रारम्भ, 169 गांव-टोला को सड़क के माध्यम से जोड़ने की योजना
पत्थलगड्डा, गिद्धौर, हंटरगंज सब स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन
कान्हाचट्टी व कुल्लू मोड़ पावर सब स्टेशन की आधारशिला रखी
नक्सलियों व कोल माफिया से संपर्क रखनेवाले पुलिसकर्मियों की गुप्त सूचना 181 नंबर पर दें वर्ष 2018 तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement