11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां महज सब्जियां ही नहीं मिलतीं काला धंधा भी चलाते हैं सफेदपोश

पूर्णिया : मिट्ठू चौहान पर जानलेवा हमले के बाद खुश्कीबाग हाट से जुड़ी कई असलियतें भी सामने आ रही हैं. यूं तो इसे फल और सब्जी के थोक मंडी के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहीं से मिर्ची का बड़ा सिंडिकेट भी संचालित हो रहा है. हाल के दिनों में यह मंडी अपराधियों और […]

पूर्णिया : मिट्ठू चौहान पर जानलेवा हमले के बाद खुश्कीबाग हाट से जुड़ी कई असलियतें भी सामने आ रही हैं. यूं तो इसे फल और सब्जी के थोक मंडी के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहीं से मिर्ची का बड़ा सिंडिकेट भी संचालित हो रहा है. हाल के दिनों में यह मंडी अपराधियों और माफियाओं का अड्डा बन गयी है. वजह यह है कि यहां जुआ और लॉटरी के कारोबार के साथ-साथ शराब का भी धंधा खूब फल-फूल रहा है. जानकार बताते हैं कि इस इलाके में वार्ड पार्षद विलास चौधरी का सिक्का चलता है.

वार्ड पार्षद श्री चौधरी का नाम कई प्रकार के गैर कानूनी धंधे में बतौर संरक्षक सामने आता रहा है. मिट्ठू चौहान को गोली मारी गयी, इसकी वजह व्यक्तिगत रंजिश बतायी जाती है. कहा जाता है कि मिट्ठू चौहान भी दूध का धुला हुआ नहीं है, लेकिन धंधे में विलास चौधरी से अनबन हुई तो अलग रास्ता अख्तियार कर लिया. मामला लेन-देन से जुड़ा हुआ है. लिहाजा जानलेवा हमला हुआ है.

सफेदपोशों के घर में होता है लाखों का जुआ का खेल : खुश्कीबाग मंडी के इलाके में कई सफेदपोश ने अपना धंधा पसार रखा है. इनमें से कुछ ने राजनीति का लबादा ओढ़ रखा है तो कुछ समाजसेवी कहलाना पसंद करते हैं. ऐसे ही एक सफेदपोश के घर में हर महीने जुअे का खेल होता है. नेटवर्क इतना बड़ा है कि सीमांचल क्षेत्र से लेकर मुजपफ्फरपुर, भागलपुर, झारखंड, रायगंज, सिलीगुड़ी तक के लोग जुआ खेलने आते हैं. खासकर दशहरा से लेकर छठ तक यहां प्रतिदिन 10 से 12 लाख रूपये का खेल होता है.
उक्त सफेदपोश को जुआ खेलाने और सुरक्षा प्रदान करने के एवज में 10 फीसदी कमीशन दिया जाता है. जानकार बताते हैं कि दशहरा से पहले जुअे के इस अड्डे के संचालन के लिए पुलिस के साथ भी डील होता है. जुआ खेलने आने वाले लोगों को शराब और मनोरंजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है. अपराधियों की वजह से स्थानीय लोग खामोश ही रहना पसंद करते हैं.
धीरे-धीरे खुलने लगा सरगना का राज : सब्जी के थोक कारोबारी मिट्ठू चौहान के उपर हुए जानेलवा हमला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में अब भी डर और भय का माहौल है. मामले में वार्ड पार्षद विलास चौधरी की गिरफ्तारी के बाद अब लोग धीरे-धीरे हकीकत भी बयां करने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस सफेदपोश के संरक्षण में यह कारोबार संचालित हो रहा है, उसका असली चेहरा कुछ और है. असली कारोबार शराब, लॉटरी और जुआ खिलवाना है. उसके इस धंधे में न केवल उनके भाइयों की सक्रियता है, बल्कि गिरफ्तार हुआ अनंत साह भी हर काले गुनाह में राजदार रहा है.
कम समय में अिधक मुनाफा की चाह में अवैध धंधा, कई हुए मालामाल
मंडी अपराधी और माफियाओं का अड्डा बन गया है. खुश्कीबाग हाट में वर्षों से जुआ और लॉटरी का कारोबार चल रहा था. शराबबंदी के बाद कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में विदेशी शराब का कारोबार भी खूब फलने-फूलने लगा है. इस कारोबार का संचालन अपराधियों के बल पर हो रहा है. कल तक जिन लोगों के पास चढ़ने के लिए साइकिल और रहने के लिए छत तक नहीं था, उन लोगों के पास अब चार-चार लक्जरीयस गाड़ी और आलीशान बंगला है. जिन्हें दो वक्त की रोटी पर आफत थी, उन लोगों के गले में सोने का चेन लटक रहा है. कई लोग दिखाने के लिए मिर्ची और सब्जी का कारोबार कर रहा है. ऐसा नहीं है कि पुलिस को यह सब पता नहीं है. सच तो यह है कि पुलिस का इन्हें सदा से संरक्षण प्राप्त रहा है. हो-हंगामा होने पर छापेमारी भी होती है, लेकिन वह नूराकुश्ती ही होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें