आरा : केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत आधार कार्ड का होना जरूरी बनाया है. बिना आधार कार्ड के सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है, पर आधार कार्ड बनाने में हो रही त्रुटि के कारण बुजुर्ग योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. आधार कार्ड से बुजुर्गों के अंगूठे का मिलान नहीं हो रहा है.
इससे आधार कार्ड को गलत मानकर लाभ नहीं दिया जा रहा है. इस कारण वृद्धों को काफी परेशानी हो रही है. उनके जीवन का आधार छीन रहा है तथा वह पैसे के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. सरकार ने 36 योजनाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया है. इसके लिए जिले सहित प्रखंडों में कई केंद्र खोले गये हैं, पर आधार कार्ड बनाने के काम में लगे लोगों की लापरवाही के कारण आधार कार्ड सही ढंग से नहीं बन पा रहा है. इसमें त्रुटि हो जा रही है. वहीं अधिक उम्रवाले वृद्धों की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि उनके अंगूठे के निशान लेना काफी मुश्किल काम हो जाता है. हाथ हिलने से अंगूठा ठीक से नहीं लग पाता है. इससे अंगूठा मिलान का समय काफी परेशानी होती है.
सरकार ने 36 कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार नंबर को जरूरी बनाया है. बिना आधार नंबर के इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता है. वहीं जल्द ही 84 कल्याणकारी योजनाओं को भी आधार से सरकार जोड़ने जा रही है, ताकि वास्तविक लाभुक को ही इन योजनाओं का लाभ मिल सके. आधार से संबंधित व्यक्ति की पहचान की जाती है तथा उसे योजनाओं का लाभ दिया जाता है.
फर्जीवाड़ा रोकने का है लक्ष्य : सरकार की योजनाओं में भारी पैमाने पर की जानेवाली फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने आधार को अनिवार्य बनाया है, ताकि योजनाओं का लाभ बिचौलियों या कोई गलत व्यक्ति नहीं उठा सके. वर्षों से चल रही कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर लाभ समुचित मात्रा में नहीं मिलने के कारण योजनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा था. इस कारण सरकार ने आधार अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया.
अंगूठे का मिलान नहीं होने से योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे बुजुर्ग : सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार को जरूरी तो बना दिया है, पर बुजुर्गों की स्थिति ऐसी है कि अधिकतर के अंगूठे का निशान का मिलान करने पर आधार कार्ड से नहीं मिल रहा है. उनकी शारीरिक स्थिति ऐसी है कि आधार कार्ड बनाते समय उनके अंगूठे का निशान ठीक से लेने में कठिनाई हो रही है. वहीं आधार कार्ड बनानेवालों द्वारा भी लापरवाही की जा रही है. इससे उनका अंगूठे का निशान नहीं हो पा रहा है. इस कारण बुजुर्ग स्वास्थ्य लाभ तथा जनवितरण प्रणाली की दुकानों की राशन नहीं ले पा रहे हैं. संबंधित कर्मियों द्वारा अंगूठा मिलान नहीं होने के कारण उन्हें सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.
36 योजनाओं के लिए आधार है जरूरी
सरकार द्वारा चलायी जा रही 36 योजनाएं जो विभिन्न मंत्रालयों द्वारा संचालित होती है, उनके लिए आधार को जरूरी बनाया गया है. सामाजिक न्याय मंत्रालय ने छह तरह की स्कॉलरशिप, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छात्रों के लिए केंद्रीय स्कॉलरशिप, साक्षर भारत योजना सर्व शिक्षा अभियान तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलायी जानेवाली योजनाएं एलपीजी व पीडीएस के जरिये राशन लेने सहित 36 योजनाओं के लिए आधार जरूरी किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस समस्या के निराकरण के लिए इस पर कार्रवाई की जायेगी. आधार सेंटरों पर कर्मियों को बुजुर्गों के अंगूठे का निशान सावधानीपूर्वक लेने का निर्देश दिया जायेगा ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके.
संजीव कुमार, जिलाधिकारी, भोजपुर