25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषों ने मस्जिद में, तो महिलाओं ने कैंप में नमाज कर मांगी दुआ

मुजफ्फरपुर : सराय सर सैयद कॉलोनी स्थित मस्जिद से शुक्रवार को 10 दिनों के बाद ‘अल्ला-हू-अकबर’ गूंजा. बकरीद से पहले जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी उत्साह दिखा. अभी मस्जिद की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर पानी लगा हुआ है. पानी के रास्ते जैसे-तैसे निकल रहे 70 वर्षीय सोहराब खां कहने […]

मुजफ्फरपुर : सराय सर सैयद कॉलोनी स्थित मस्जिद से शुक्रवार को 10 दिनों के बाद ‘अल्ला-हू-अकबर’ गूंजा. बकरीद से पहले जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी उत्साह दिखा. अभी मस्जिद की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर पानी लगा हुआ है. पानी के रास्ते जैसे-तैसे निकल रहे 70 वर्षीय सोहराब खां कहने लगे,

अच्छा हुआ बकरीद से पहले मस्जिद के रास्ते से पानी निकल गया. 10 दिन बाद आज यहां नमाज अदा करने के लिए भीड़ जुट रही है. मोहल्ले में बाढ़ का पानी आने के बाद से मस्जिद तक पहुंचना मुश्किल हो गया था. इस कारण लोग घरों में ही नमाज अदा करते थे. हालांकि बाढ़ के कारण दिनचर्या प्रभावित हो चुकी है. मोहल्लेवासियों का कहना था कि इसका असर बकरीद की कुर्बानी व उत्साह पर भी पड़ गया है. नमाज पढ़ने जा रहे शकील अहमद कहने लगे कि अभी सभी लोग परेशान हैं.

बाढ़ का पानी कुछ ही घरों में घुसा था, लेकिन पूरे मोहल्ले को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुख्य सड़क पर भी पानी भरा हुआ था. इस बार बकरीद पर कुर्बानी कम हो रही है. फैयाज बसर, जफर बुलंद व तनवीर आलम का कहना था कि मोहल्ले की रौनक लौटने में अभी वक्त लगेगा. कई परिवार घर छोड़ चुके हैं. स्थिति सामान्य होने पर ही वे वापस लौटेंगे. इमरान, फैज व मो तैयब का कहना था कि मोहल्ले में बाढ़ का पानी आने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया था.

अब काफी राहत है. हालांकि मुख्य मार्ग पर अभी भी दो फुट तक पानी लगा हुआ है. इस कारण महिलाओं को पैदल निकलने में काफी परेशानी हो रही है.
नमाज के लिए निकलने में भी हुई लोगों को दिक्कत
फैज कॉलोनी के अधिकतर मकानों तक जाने का रास्ता अभी भी पानी में डूबा हुआ है. बकरीद को देखते हुए शुक्रवार को मोहल्ले का पानी पंप से नाले के रास्ते निकाला जा रहा था. मोहल्लेवासियों का कहना था कि पानी कम होने के बाद भी बकरीद का उत्साह फीका ही रहेगा. मिलने-जुलने की रश्म पर बाढ़ का असर दिखेगा, क्योंकि अधिकतर रास्ते बेकार हो गये हैं. जुम्मे की नमाज अदा करने में भी मोहल्लेवासियों को दिक्कत हुई. हालांकि अधिकतर लोगों ने कन्हौलीडीह स्थित जामिया नूरिया मेराजुल उलूम में नमाज अदा की. दोपहर में यहां काफी भीड़ थी. लोगों का कहना था कि फैज कॉलोनी में भी मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है. बाढ़ के कारण काम प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें