छपरा(सारण) : डाक कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें । इससे कार्य का बोझ कम हो जायेगा और लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जायेगा. उक्त बातें बिहार सर्किल उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के डाक अधिकारी अशोक कुमार ने छपरा प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित डाक जीवन बीमा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही.
डाक महाध्यक्ष ने डाककर्मियों को कहा कि सारण प्रमंडल से पुराना नाता रहा है. उन्होंने कर्मियों को टीम भावना से कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और डाक विभाग के विभिन्न बचत योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने और इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने पर बल दिया.
वर्ष 2016-17 में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित भी किया जिसमें सुधीर कुमार, डॉ कंचन कुमार,डाक वाहक सह वितरक रुसी शाखा डाकघर के राजेश कुमार सिंह, कुदरबाधा शाखा डाकपाल, रमाकांत शर्मा समेत भृगुनाथ सिंह, सुबोध कुमार सिंह, पूनम कुमारी ,राजीव कुमार सिंह,आदि शामिल है. इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक दिनेश साह, शंभु राय, उषा कुमारी डाक निरीक्षक मृत्युन्जय कुमार सिंह, राजेश कुमार, अमोद कुमार सिन्हा प्रवर डाकपाल दशरथ चौधरी, महेश्वर पांडेय पवन पांडेय उपस्थित थे.