19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा स्लुइस गेट को खोल कर जबरन बहाया पानी

जलजमाव से त्रस्त गोला बांध रोड, बालूघाट व चंदवारा के लोग मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर कम होने के कारण स्लुइस गेट से नाला का पानी नदी की तरफ बह रहा है. सिकंदरपुर स्लुइस गेट को नहीं खोला गया है. यहां पर पानी अभी स्लुइस गेट के ऊंचाई के समानांतर बह रहा है. […]

जलजमाव से त्रस्त गोला बांध रोड, बालूघाट व चंदवारा के लोग

मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर कम होने के कारण स्लुइस गेट से नाला का पानी नदी की तरफ बह रहा है. सिकंदरपुर स्लुइस गेट को नहीं खोला गया है. यहां पर पानी अभी स्लुइस गेट के ऊंचाई के समानांतर बह रहा है. जिला प्रशासन ने दोनों स्लुइस गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
गो ला बांध रोड, बालूघाट, लीची गाछी, चंदवारा, कमरा मोहल्ला समेत आसपास के मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति गंभीर होने के बाद लोगों ने शुक्रवार की सुबह जबरन बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर बने चंदवारा स्लुइस गेट को खोल दिया. पहले हल्का खोला गया. जब नाले का पानी नदी की तरफ जाने लगा, तब लोग करीब एक फुट तक स्लुइस गेट को खोल दिया. इससे काफी हद तक शहरी क्षेत्र के मुहल्लों में जमा नाला का पानी निकल गया है. हालांकि अभी सिकंदरपुर स्लुइस गेट को नहीं खोला गया है.
यहां पर बूढ़ी गंडक का पानी अभी स्लुइस गेट के ऊंचाई के समानांतर बह रहा है. इस कारण इसे खोलने की हिम्मत स्थानीय लोग व निगम कर्मियों ने नहीं जुटायी. ऐसे जिला व निगम प्रशासन की तरफ से दोनों स्लुइस गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
निगम के सफाई इंचार्ज अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस रफ्तार से नदी का पानी कम रहा है. 24 घंटे के भीतर सिकंदरपुर स्लुइस गेट को भी खोला जा सकता है. ऐसे वहां पर पंपिंग सेट लगा प्रभात जर्दा फैक्टरी व नाली- गली में जमा पानी को निकाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें