अरियालुर (तमिलनाडु): नीट आधारित मेडिकल परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाली 17 वर्षीय दलित लड़की ने शुक्रवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. तमिलनाडु को राष्ट्रीय प्रवेश-योग्यता परीक्षा (नीट) के दायरे से छूट नहीं दिये जाने के बारे में जानकर अनिता कथित तौर पर परेशान थी. एक दिहाडी मजदूर की बेटी का सपना एक डॉक्टर बनने का था.
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एनईईटी पर दिया आदेश, राज्यों में अलग से मेडिकल की परीक्षा नहीं होगी
पुलिस ने बताया कि वह इस जिले में एक गांव के अपने घर में फांसी से लटकी हुई मिली. उसने पिछले महीने केवल नीट के अंको के आधार पर स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की मांग करने वाली एक याचिका के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. इस बीच, स्थानीय लोगों ने गांव में ‘रोड रोको’ का आयोजन किया और लड़की की मौत को लेकर अन्नाद्रमुक की अगुआई वाली राज्य सरकार की निंदा की.