पटना : पत्रकार नगर थाने के हाउसिंग कॉलोनी मोड़ के समीप गुरूवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने बेगुसराय के इलेक्ट्रिक इंजीनियर अभिज्ञान अभिरंजन की पत्नी स्वाति कुमारी से चेन छीन ली और फरार होने में सफल रहे. यह घटना इंजीनियर की आंखों के सामने ही घटित हुई. बताया जाता है कि वे अपनी पत्नी को डॉक्टर शांति राय को दिखाकर ऑटो पकड़ने के लिए पैदल ही जा रहे थे.
इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी पत्नी के समीप अपने बाइक को सटाया और बाइक के पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर चेन छीन लिया. इंजीनियर ने कुछ दूर तक उन लोगों का पीछा किया, लेकिन वे लोग तुरंत ही आंखों से ओझल हो गये. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस को इस संबंध में यह जानकारी मिली है कि जिस अपराधी ने चेन छीनी थी, उसने लाल शर्ट पहन रखी थी. उन लोगों ने रूमाल से अपने चेहरे को ढंक रखा था.