10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छातापुर में डिक्की तोड़ एमडीएम के उड़ा लिये 23 हजार रुपये

छातापुर : एसबीआई शाखा परिसर में खड़ी बाईक की डिक्की से नगदी 23 हजार रुपये सहित कई दस्तावेज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. पीड़ित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टी रतनसार के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिहारीलाल साह हैं. चोरी गई राशि मध्याह्न भोजन योजना की बतायी जा रही […]

छातापुर : एसबीआई शाखा परिसर में खड़ी बाईक की डिक्की से नगदी 23 हजार रुपये सहित कई दस्तावेज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. पीड़ित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टी रतनसार के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिहारीलाल साह हैं. चोरी गई राशि मध्याह्न भोजन योजना की बतायी जा रही है.

मामले को लेकर उन्होंने घटना की लिखित जानकारी छातापुर पुलिस को दी. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि विद्यालय के एमडीएम खाते से उन्होंने 20 हजार रुपये की निकासी की थी. जबकि तीन हजार रुपये साथ में पूर्व से था. साथ लाये बाइक की डिक्की में सौ सौ के नोट के दो बंडल सहित 23 हजार रुपये झोले में रख दिये और सामने स्थित दुकान पर वे पान खाने चले गये. कुछ ही देर के बाद जब वे बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है और झोला गायब है.

झोला में विद्यालय व निजी तीन बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल, चार्जर, आईडी कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज रखे थे. बताया जाता है कि बैंक शाखा में कार्यरत सुरक्षा गार्ड अपने कर्तव्य पर नहीं रहते हैं. कार्य अवधि के दौरान अक्सर वह अपने चहेते ग्राहकों की पैरवी व खिदमत में व्यस्त रहते हैं. जिसका नतीजा है कि असामाजिक तत्व व डिक्की तोड़वा गिरोह के सदस्य पहले तो बेरोकटोक शाखा के अंदर प्रवेश कर जाते हैं. फिर निकासी काउंटर पर नजर से चिन्हित व्यक्तियों के बाहर निकलने पर मौका तलाश कर उसे आसानी से अपना शिकार बना लेता है. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मनगढंत प्रतीत होता है. बावजूद इसके आवेदन प्राप्त कर घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें