19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल राशि मांगने पर कर्मियों से भिड़े कांवरिये, छह जख्मी

लखीसराय : गुरुवार की सुबह देवघर से बाबा भोले को जलार्पण कर वापस मधुबनी लौट रहे कांवरियों की टोली में शामिल एक स्कॉरपियो से लखीसराय में एनएच 80 पर बने टोलगेट पर कर्मियों द्वारा निर्धारित राशि की मांग किये जाने पर कांवरियों की टोली टॉलगेट कर्मियों से भिड़ गयी. विवाद बढ़ने पर वाहन से उतरकर […]

लखीसराय : गुरुवार की सुबह देवघर से बाबा भोले को जलार्पण कर वापस मधुबनी लौट रहे कांवरियों की टोली में शामिल एक स्कॉरपियो से लखीसराय में एनएच 80 पर बने टोलगेट पर कर्मियों द्वारा निर्धारित राशि की मांग किये जाने पर कांवरियों की टोली टॉलगेट कर्मियों से भिड़ गयी. विवाद बढ़ने पर वाहन से उतरकर कांवरिये टोलगेट कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायल होने वालों में टोलकर्मी संजीव कुमार, सुमित कुमार, धर्मनाथ, राजीव तथा कांवरियों में मधुबनी जिला के लौकही के प्रदीप कुमार तथा प्रखंड प्रमुख वरुण कुमार शामिल हैं.

टोलगेट पर मारपीट की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया तथा दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची. जहां दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के बाद कांवरियों की टोली को रवाना किया़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के लौकही पंचायत से कांवरियों की टोली एक बस सहित तीन गाड़ियों प्रखंड प्रमुख वरूण कुमार के नेतृत्व में देवघर से बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर वापस मधुबनी लौट रही थी़ जिसमें से टॉलगेट पर प्रखंड प्रमुख वरूण कुमार की गाड़ी चालक ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद टोल कर्मी उनसे टैक्स देने की मांग करने लगे. इस दौरान अन्य वाहनों में सवार कांवरियों की टोली भी टोलगेट पर पहुंच गयी और टॉलगेट कर्मी से भिड़ गये. देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से छह लोग जख्मी हो गये.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

दोनों पक्षों ने पुलिस को नहीं दिया आवेदन

घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची. जहां पहले पुलिस ने दोनों पक्षों से घटना को लेकर लिखित आवेदन मांग की, लेकिन कोई भी पक्ष आवेदन देने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर रवाना कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें