चाकुलिया : देश बदल रहा है. डिजिटल हो रहा है. ऑनलाइन सिस्टम की धूम मची है. तमाम सरकारी और गैर सरकारी कार्य ऑनलाइन किये जा रहे हैं. वहीं चाकुलिया में एसएफसी आश्चर्य ढंग से ऑनलाइन से ऑफ लाइन हो गया. गुरुवार को गोदाम से चावल उठाव करने वाले डीलरों को प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक ने ऑफलाइन की बजाय मैनुअल एसआइओ (भंडार निर्गत पत्र) दिया. सरकारी सिस्टम में अचानक हुए बदलाव पर सवाल उठाये जा रहे हैं.
Advertisement
चाकुलिया में ऑनलाइन से ऑफलाइन हो गया एसएफसी
चाकुलिया : देश बदल रहा है. डिजिटल हो रहा है. ऑनलाइन सिस्टम की धूम मची है. तमाम सरकारी और गैर सरकारी कार्य ऑनलाइन किये जा रहे हैं. वहीं चाकुलिया में एसएफसी आश्चर्य ढंग से ऑनलाइन से ऑफ लाइन हो गया. गुरुवार को गोदाम से चावल उठाव करने वाले डीलरों को प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक ने […]
विदित हो कि अक्तूबर 2016 से जन वितरण प्रणाली को सरकार ने ऑनलाइन किया. इसके तहत अनाज के आवंटन से लेकर वितरण तक को ऑफलाइन किया गया. डीलर ई-पॉश मशीन से वितरण करने लगे. एफसीआइ में भी ऑनलाइन सिस्टम प्रभावशाली हुआ.
एसएफसी में ऑन सिस्टम के तहत कार्य शुरू हुआ. गोदाम से डीलरों को ऑनलाइन एसआइओ निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू हुई. जुलाई 2017 तक डीलरों को ऑनलाइन एसआइओ दिये गये. अगस्त में डीलरों को मैनुअल एसआइओ दिया गया.
गुरुवार को यहां के गोदाम से चावल का उठाव करने वाले डीलरों को सहायक गोदाम प्रबंधक उमेश यादव के हस्ताक्षर वाले मैनुअल एसआइओ काटे गये. चावल को डीलरों की दुकान भेजवाया गया.
अक्तूबर 2016 से डीलरों को ऑनलाइन एसआइओ दिये जाते थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement